लाइफ़स्टाइल Others गुनगुने पानी में ये सफेद चीज डालकर करें सिकाई, मिटेगी थकान, शरीर के दर्द में मिलेगी राहत गुनगुने पानी में फिटकरी मिलाकर सिंकाई करने से सेहत को कई फायदे होते हैं. इससे शरीर में होने वाले दर्द से राहत मिलती है और थकान दूर होती है. Written by Neha Singh गुनगुने पानी में फिटकरी मिलाकर सिंकाई करने से सेहत को कई फायदे होते हैं. इससे शरीर में होने वाले दर्द से राहत मिलती है और थकान दूर होती है. Neha Singh 19 Feb 2025 18:58 IST Follow Us New Update 1/6 गर्दन का दर्द ऑफिस में घंटों बैठे रहने की वजह से गर्दन में दर्द होने की समस्या से इस नुस्खे से राहत मिलती है. 2/6 पैरों का दर्द थकान के कारण पैरों में दर्द होने पर भी आप गुनगुने पानी में फिटकरी डालकर सिकाई करें. इससे आराम मिलेगा. 3/6 थकान और तनाव होगा दूर दिनभर की थकान और तनाव को दूर करने के लिए भी आप फिटकरी के पानी का इस्तेमाल कर सकती हैं. इसके लिए रात में पैरों की सिकाई करें. Advertisment 4/6 मसल्स में खिंचाव से राहत महिलाओं को पीरियड्स या कमजोरी की वजह से मसल्स में खिंचाव महसूस होता है. इससे राहत पाने के लिए आप गर्म पानी में फिटकरी मिलाकर उससे सिकाई कर सकती हैं. 5/6 कंधों का दर्द अगर आप कंधों के दर्द और अकड़न से परेशान रहते हैं, तो रात के समय गर्म पानी में फिटकरी मिलाकर उससे सिकाई कर सकती हैं. 6/6 कैसे करें सिकाई? इसके लिए पहले एक बाउल पानी को गुनगुना गर्म कर लें. इसके बाद, हल्का सा फिटकरी पाउडर पानी में मिक्स करके उससे सिकाई करें. fitkari ke pani se sikai karne ke fayde fitkari water sikai benefits Read More हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें Read the Next Article