/newsnation/media/media_files/5NkNvns6Oh6Xwu54LXP9.jpg)
Beauty Tips for monsoon
/newsnation/media/media_files/AjSZuBpaZIBZ2ROSAkgs.jpg)
बारिश के समय चेहरे पर किसी तरह का फाउण्डेशन या क्रीम नहीं लगाएं. केवल हल्का सा फेस पाउडर लगा लें.
/newsnation/media/media_files/3njSo5USYwWuH8i0B3M2.jpg)
क्रीम की जगह इस मौसम में खीरे का रस और गुलाब जल बराबर-बराबर मात्रा में मिलाकर, रूई के फाहे से चेहरे पर मलें.
/newsnation/media/media_files/cJHO5OlOQI4w0uC9DVlS.jpg)
होठों पर डार्क लिपिस्टिकडार्क लिपस्टिक इन दिनों खूब फबती है. इससे चेहरा दिखने में बहुत सुंदर लगता है.
/newsnation/media/media_files/4mvXGxwGFKjTDKdE3ugA.jpg)
आइब्रो पेंसिल से अपनी भौहों को संवारें और इस बात का विशेष ध्यान रखें कि आइब्रो पेंसिल की नोंक पतली रहे.
/newsnation/media/media_files/3z4S4NHo7CMpG8E9fkQE.jpg)
बरसात में नमी की अधिकता के कारण बालों में चिपचिपा पन आ जाता है. इसलिए सप्ताह में दो या तीन दिन शैंपू करें.
/newsnation/media/media_files/4V8yEw0ZG4h1Y38wPbK5.jpg)
रिमझिम फुहारों में अक्सर बाल गीले हो जाते हैं, इससे डेंड्रफ की समस्या हो सकती है.
/newsnation/media/media_files/9NE4BWyqrlJb60Bs3oGO.jpg)
बालों को खोलकर तुरन्त सूखा लें, ताकि बाल इनसे बचे रहें.
/newsnation/media/media_files/kEQo26SoSbT1xqN9Zsjs.jpg)
यदि आप पिकनिक पार्टी या प्राकृतिक रमणीय स्थलों पर जा रही हैं तो आई लाइनर की बजाए काजल का प्रयोग करें.