/newsnation/media/media_files/2025/12/30/khaleda-zia-death-2025-12-30-12-22-26.jpg)
Khaleda Zia Death: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री और नेशनलिस्ट पार्टी यानी BNP की चेयरपर्सन बेगम खालिदा जिया का आज यानी मंगलवार को सुबह निधन हो गया है. उन्होंने ढाका के एवरकेयर हॉस्पिटल में सुबह करीब 6 बजे अंतिम सांस ली. वह 80 साल की थीं. डॉक्टरों के मुताबिक, वह लंबे समय से कई खतरनाक बीमारियों से जूझ रही थीं. मल्टी-ऑर्गन फेल्योर के कारण उनकी हालत लगातार बिगड़ती चली गई और आखिरकार उनकी सांसें थम गईं. ऐसे में चलिए हम आपको इस आर्टिकल में बताते हैं कि खालिदा जिया किन बीमारियों से जूझ रही थीं.
किन गंभीर बीमारियों से जूझ रही थीं खालिदा जिया?
बेगम खालिदा जिया को बीते कई वर्षों से एक नहीं, बल्कि कई जानलेवा बीमारियां थीं. उम्र के साथ उनकी सेहत और ज्यादा कमजोर हो गई थी.
लिवर सिरोसिस बनी सबसे बड़ी परेशानी
डॉक्टरों ने बताया कि उन्हें एडवांस स्टेज का लिवर सिरोसिस था। इस बीमारी की पुष्टि साल 2021 में हुई थी. इसकी वजह से शरीर में जहरीले तत्व बढ़ने लगे थे. पेट और छाती में पानी भरने लगा था. लिवर ट्रांसप्लांट की सलाह दी गई थी, लेकिन उम्र और हालत के कारण यह संभव नहीं हो पाया.
डायबिटीज ने बढ़ाईं चिंता
खालिदा जिया कई सालों से डायबिटीज की मरीज थीं. इसका असर धीरे-धीरे उनके दिल, किडनी और इम्युनिटी पर पड़ा.
दिल की बीमारी
उनके दिल में ब्लॉकेज की समस्या थी. पहले स्टेंट लगाए गए थे. बाद में पेसमेकर भी लगाया गया था. डॉक्टरों के अनुसार, उनकी हार्ट कंडीशन काफी पुरानी और गंभीर थी.
किडनी फेल होने से डायलिसिस पर रहीं
आखिरी दिनों में उनकी किडनी लगभग काम करना बंद कर चुकी थी. उन्हें रोजाना डायलिसिस की जरूरत पड़ रही थी. डायलिसिस रुकते ही हालत बिगड़ जाती थी.
फेफड़ों में इंफेक्शन और सांस की परेशानी
नवंबर 2025 में अचानक उनकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई. उन्हें सांस लेने में दिक्कत, तेज बुखार और खांसी हुई. जांच में न्यूमोनिया की जानकारी दी गई. इसके बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया.
आर्थराइटिस और उम्र से जुड़ी समस्याएं
इसके अलावा वे जोड़ों के दर्द, आंखों की कमजोरी और शरीर में लगातार दर्द से भी परेशान थीं. 23 नवंबर 2025 को उनकी तबीयत अचानक गंभीर हो गई. उन्हें तुरंत एवरकेयर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. शुरुआत में CCU में रखा गया. बाद में हालत और बिगड़ने पर ICU में शिफ्ट किया गया.
डॉक्टरों ने क्या कहा?
खालिदा जिया के निजी डॉक्टर ने बताया था कि वह बेहद नाजुक दौर से गुजर रही थीं. उन्होंने कहा कि एक साथ कई अंग काम करना बंद कर रहे थे. उम्र ज्यादा होने और कई बीमारियों के कारण इलाज बेहद मुश्किल हो गया था.
यह भी पढ़ें: Winter Hair Fall: सर्दियों में तेजी से झड़ रहे हैं बाल? कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये बड़ी गलतियां, तुरंत कर लें सुधार
Disclaimer: यह जानकारी रिसर्च स्टडीज और विशेषज्ञों की राय पर आधारित है. इसे मेडिकल सलाह का विकल्प न मानें. किसी भी नई गतिविधि या व्यायाम को अपनाने से पहले अपने डॉक्टर या संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us