How to remove stone in urinary bladder: खराब खानपान और बिगड़ी लाइफस्टाइल के चलते आजकल बड़ी संख्या में लोग पथरी (stone) की समस्या से जूझ रहे हैं. इसके इलाज के लिए लंबे समय तक दवा खानी पड़ती है. दिक्कत ज्यादा बढ़ने पर ऑपरेशन कराने तक की नौबत आ जाती है. ऐसे में आप आयुर्वेदिक नुस्खे अपनाकर इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं. किडनी में पथरी (Kidney Stone) के मरीज को तेज दर्द झेलना पड़ता है. यह शरीर में तब होती है जब बॉडी में उपस्थित मिनरल्स लवण (salts) मिलकर कठोर क्रिस्टल बना लेते हैं. ये क्रिस्टल किडनी में जमा होकर पथरी में बदल जाते हैं. आयुर्वेदिक डॉक्टर रोबिन शर्मा ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए 15 दिन में बिना दवा-ऑपरेशन के पथरी निकालने का आयुर्वेदिक तरीका बताया है. उन्होंने दावा किया है कि इस नुस्खे से बार-बार होने वाली UTI की दिक्कत भी दूर हो जाएगी.
पेशाब की नली में पथरी होने पर क्या होता है?
पेशाब की नली में पथरी होने पर कई बार ये urinary tract में जाकर अटक जाती है. जब पथरी का साइज बहुत छोटा होता है तो अमूमन दवा और तरल पदार्थ का सेवन करने से ये निकल जाती है. हालांकि इस दौरान मरीज को गंभीर दर्द होता है. लेकिन जब इस पथरी का साइज बड़ा होता है तो इसको निकालने के लिए ऑपरेशन की जरूरत पड़ती है.
किडनी में पथरी के लक्षण
पेशाब में खून आना
पीठ में दर्द
पेट के निचले हिस्से में दर्द
कमर के एक तरफ तेज दर्द
अधिक पेशाब आना
पेशाब का रंग बदलना
मतली-उल्टी
बुखार
ठंड लगना
पेशाब की नली में पथरी होने के कारण
कम पानी पीना
बहुत अधिक सोडियम (नमक) लेना
ऑक्सालेट (पालक, टमाटर) खाना
प्रोटीन का सेवन
जेनेटिक कारण
अधिक कैल्शियम युक्त खाद्य पदार्थ
अधिक मीट और प्रोटीन का सेवन
कुछ दवाएं और बीमारियां
पथरी निकालने का आयुर्वेदिक तरीका
इन चीजों की पड़ेगी जरूरत
दो से तीन बड़े चम्मच कुलथी की दाल (पहाड़ी दाल)
2 गिलास पानी
थोड़ा सेंधा नमक
थोड़ा भुना हुआ जीरा
ऐसे करें तैयार
पैन में पानी गर्म करके कुलथी दाल डालें
उतनी देर तक उबालें कि पानी की मात्रा एक कप के बराबर रह जाए
इसके बाद इसमें थोड़ा सा सेंधा नमक मिला दें
भुना हुआ जीरा डालें.अच्छी तरह मिक्स करें
कब करना है सेवन
डॉक्टर के अनुसार अक्सर लोग सुबह चाय पीते हैं. चाय की जगह आप इसे पीना शुरू करें. इस मिश्रण को लगातार 15 से 20 दिनों तक पीने से पेशाब के रास्ते में फंसी पथरी निकल जाएगी. इसे पीने से UTI की समस्या भी दूर हो जाएगी.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
यह भी पढ़ें: Kidney में पथरी बनाती हैं ये सब्जियां, गुर्दे की समस्याओं से जूझ रहे लोग आज ही कर लें तौबा