क्या आप भी तिल और मस्सों से हैं परेशान? तो अपनाएं ये घरेलू और असरदार टिप्स, कुछ ही दिनों में देखने लगेगा असर

आमतौर पर तिल और मस्से हानिकारक नहीं होते लेकिन कई बार ये चेहरे, गर्दन, बगल या शरीर के उन हिस्सों पर हो जाते हैं जहां ये साफ देखाई देते हैं. ऐसे में चलिए हम आपको इस आर्टिकल में कुछ आसान टिप्स के बारे में बताते हैं.

आमतौर पर तिल और मस्से हानिकारक नहीं होते लेकिन कई बार ये चेहरे, गर्दन, बगल या शरीर के उन हिस्सों पर हो जाते हैं जहां ये साफ देखाई देते हैं. ऐसे में चलिए हम आपको इस आर्टिकल में कुछ आसान टिप्स के बारे में बताते हैं.

author-image
Akansha Thakur
New Update
Home Remedies For Moles And Warts

Home Remedies For Moles And Warts

Home Remedies For Moles And Warts:समय के साथ हमारी स्किन पर कई बदलाव होते हैं जिनमें से कुछ नॉर्मल होते हैं लेकिन दिखने में अजीब लग सकते हैं जैसे तिल और मस्से. आज के दौर में हर कोई तिल और मस्से को लेकर परेशान रहते हैं ये हानिकारक नहीं होते लेकिन कई बार ये चेहरे, बगल, गर्दन या शरीर के उन हिस्सों पर हो जाते हैं जहां से ये साफ दिखाई देते हैं या कपड़ों और गहनों से रगड़ जाते हैं. ऐसे में लोग इन्हें हटाने के लिए क्लिनिक या लेजरट्रीटमेंट की मदद लेते हैं लेकिन ये काफी खर्चीले होते हैं और इनमें साइडइफेक्ट भी हो सकते हैं. अगर आप भी इस समस्या से छुटकारा पाना चाहते हैं तो हम आपके लिए कुछ घरेलू उपाय लेकर आए है जो न सिर्फ सुरक्षित हैं बल्कि त्वचा को भी नुकसान नहीं पहुंचाते हैं.

Advertisment

अपनाएं ये घरेलू और असरदार टिप्स

नारियल तेल 

अगर आप तिल और मस्सों से छुटकारा पाना चाहते हैं तो नारियल तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं. नारियल तेल में प्राकृतिक गुण होते हैं जो त्वचा को पोषण देते हैं और तिल को हल्का करने में मदद करते हैं. यह उपाय धीरे-धीरे काम करता है लेकिन पूरी तरह सुरक्षित है और किसी तरह के साइडइफेक्ट भी नहीं होते हैं. इस तेल का फायदा यह है कि यह त्वचा को नमी भी देता है और अन्य घरेलू उपायों के साथ आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है.

एप्पलसाइडरविनेगर

सेब का सिरका एक नेचुरलएसिडहोत है जो तिल और मस्सों की समस्या को धीरे-धीरे खत्म कर देते हैं. इसे इस्तेमाल करने के लिए कॉटन लें और उसे एप्पलसाइजरविनेहगर में भिगो दें. उसे सीधे तिल या स्किन टैग पर रखें और ऊपर से पट्टी बांध दें. रोजाना इसे 1-2 घंटे के लिए लगाएं कुछ दिनों में तिल या टैग काला होकर खुद ही गिर सकता है.

केले का छिलका 

केले के छिलके में ऐसे एंजाइम होते हैं जो स्किन की कोशिकाओं को तोड़ने में मदद करते हैं. तिल और मस्से हटाने के लिए एक छोटा टुकड़ा छिलके का लें और उसका अंदर वाला हिस्सा मस्से या तिल पर रखें. ऊपर से टेप से चिपका दें और रातभर लगा रहने दें. रोजाना इस उपाय को करें इस उपाय से धीरे-धीरे स्किन टैग सूख कर गिर सकता है.

बर्फ थेरेपी

इसके अलावा अगर आपके मस्से में जलन, दर्द या सूजन हो रही है तो बर्फ से राहत मिल सकती है. इसका इस्तेमाल करने के लिए एक साफ कपड़े में बर्फ के टुकड़े लपेटें और मस्से पर 5 से 10 मिनट के लिए रखें. दिन में 2 से 3 बार ऐसा करेंयह मस्सा पूरी तरह से नहीं हटाएगा लेकिन सूजन और जलन कम करेगा.

लहसुन का पेस्ट

वहीं अगर आप अपना मस्सा और तिल हटाना चाहते हैं तो लहसुन के पेस्ट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. लहसुन में मौजूद एंटीबैक्टीरियल गुण तिल को धीरे-धीरे हल्की करने में मदद करते हैं. यह प्राकृतिक उपाय त्वचा के लिए सुरक्षित है लेकिन सेंसेटिव त्वचा पर पहले टेस्ट करना जरूरी है. लहसुन से तिल हटाने का फायदा यह है कि यह धीरे-धीरे असर करता है और त्वचा को कोई नुकसान नहीं पहुंचाता. 

यह भी पढ़ें: Hair On Ears Meaning: कान के ऊपर बाल आने का क्या अर्थ है, ये कोई शुभ संकेत है या फिर चेतावनी? जानिए इसके पीछे का रहस्य

Natural Treatment for Skin Moles Warts ko kaise hataye masse ko kaise hataye gharelu nuskhe massa kaise hataye Warts Removal Remedies at Home Mole Removal Remedies at Home Home Remedies For Moles And Warts
Advertisment