/newsnation/media/media_files/2025/03/04/9w8RiCEDA0wLe8kLDiM8.jpeg)
Expired Makeup
/newsnation/media/media_files/2025/03/04/xE9VNs4P9b3qXOmgLwS3.jpeg)
फाउंडेशन और कंसीलर में नमी जल्दी जमा हो सकती है, जिससे फफूंदी बनती है. फफूंदी त्वचा की जलन और ब्रेकआउट्स का कारण बन सकती है.
/newsnation/media/media_files/2025/03/04/eJixqfK7Ef2laq3OJBNL.jpeg)
बहुत ज्यादा पुराने मेकअप प्रोडक्ट्स में बैक्टीरिया होने खतरा रहता है. इनका उपयोग करने से आपकी त्वचा में ब्रेकआउट्स या पिंपल्स हो सकते हैं. यह त्वचा की हालत को और खराब कर सकते हैं.
/newsnation/media/media_files/2025/03/04/hpZME9Rz1V1HuLQvIV3b.jpeg)
मेकअप की डेट निकल जाने के बाद इसे स्किन पर लगाने से रेडनेस और जलन हो सकती है. इससे आपकी स्किन सेंसिटिव हो जाती है और रिएक्शन हो सकता है.
/newsnation/media/media_files/2025/03/04/EDEpMNP1oNA9rWr6xnSW.jpeg)
एक्सपायर्ड मेकअप स्किन के लिए खतरनाक साबित हो सकता है. क्योंकि जब मेकअप प्रोडक्ट्स एक्सपायर हो जाते हैं, तो उनमें बैक्टीरिया पनपने लगते हैं. इससे चेहरे के पोर्स बंद कर सकते हैं. इनसे इन्फेक्शन फैलने का खतरा रहता है.
/newsnation/media/media_files/2025/03/04/AStlnQfXUV6apZyWwXSa.jpeg)
अगर आप मेकअप कम करते हैं, तो छोटे पैक में प्रोडक्ट्स खरीदें. इससे इनका इस्तेमाल लंबे समय तक नहीं करना पड़ेगा. जब भी खरीदें, तो ध्यान रखें कि प्रोडक्ट की एक्सपायरी डेट कुछ साल बाद हो.