/newsnation/media/media_files/2025/01/22/NEfxQfKUaweEXnIk18Jw.jpg)
जन्नत मिर्जा
Pakistani beauty: यूं तो पड़ोस मुल्क पाकिस्तान में एक से बढ़कर एक सुंदर अदाकारा हैं. लेकिन इन दिनों टीवी एक्ट्रेस जन्नत मिर्जा ने सोशल मीडिया का पारा हाई कर रखा है. उनकी खूबसूरती के आगे हानिया आमिर और आयजा खान जैसी हसीनाओं के नूर भी फीके पड़ जाते हैं.जन्नत मिर्जा की खूबसूरती का राज मिल गया है. उनके बेदाग चेहरे के पीछे एक नुस्खा है. जिसे आप भी अपना सकती हैं. जन्नत की तरह खिला-खिला और ग्लोइंग चेहरा पाने के लिए आपको किचन में रखी तीन चीजों का इस्तेमाल करना होगा. आइए जानते हैं इसके बारे में.
इन चीजों से बनाती हैं फेस पैक
दही- 1 चम्मच
हल्दी- 1/4 चम्मच
नींबू- 1 चम्मच
जन्नत कैसे बनाती हैं फेस पैक?
जन्नत मिर्जा ने बताया कि फेस पैक बनाने के लिए सबसे पहले आप एक कटोरी में दही, हल्दी और थोड़ा सा नींबू का रस डालकर अच्छे से मिक्स कर लें.इसके बाद अब आप इस पैक को अपने चेहरे पर लगाएं और 10 मिनट तक सूखने दें. रात को सोने से पहले इसे लगाएं. 10 मिनट तक रखने के बाद फेस वॉश कर लें.
फेस पैक लगान के फायदे
जन्नत ने बताया कि अगर उनके फेस पर पिंपल हो जाता है तो वो इसी नुस्खे का इस्तेमाल करती हैं. इससे न केवल पिंपल सही होते हैं बल्कि ओपन पोर्स भी बंद होते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
यह भी पढ़ें: अगर आप भी वेडिंग सीजन में दिखना चाहती हैं डिफरेंट, तो जरूर ट्राई करें 'अनुपमा' के टॉप हेयरस्टाइल