Advertisment

मल्टीप्रिंट साड़ी और गले में डायमंड सेट, अंबानी की गणेश पूजा में बहुत सुंदर दिखीं नई बहु राधिका

नीता अंबानी को अपनी बहू राधिका के साथ परिवार के गणेश चतुर्थी समारोह में देखा गया. समारोह में मल्टीप्रिंट साड़ी और गले में डायमंड सेट पहनकर नई बहु राधिका बहुत सुंदर दिखीं.

Advertisment
author-image
Neha Singh
New Update
Radhika Merchant

Ambani family

Advertisment

Radhika Merchant look: राधिका मर्चेंट की तस्वीरें जब-जब सोशल मीडिया पर आती हैं वायरल हो जाती हैं. अभी राधिका का गणपति उत्सव का लुक जमकर वायरल हो रहा है.  अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी बीते 12 जुलाई को मुंबई में हुई थी. इस समय मुंबई में गणपति समारोह चल रहा है और अनंत-राधिका की ये पहली गणेश चतुर्थी है. इस खास मौके पर नीता अंबानी को अपनी बहू राधिका के साथ परिवार के गणेश चतुर्थी समारोह में देखा गया. समारोह में मल्टीप्रिंट साड़ी और गले में डायमंड सेट पहनकर नई बहु राधिका बहुत सुंदर दिखीं.

Advertisment

माथे पर सिंदूर और गले में मंगलसूत्र 

Advertisment

हाथों में डायमंड के कंगन और मैचिंग ईयररिंग्स के साथ उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया था. गोल्डन बॉर्डर वाली इस मल्टीप्रिंट साड़ी में राधिका बिलकुल नई बहू लग रही थीं. राधिका ने बालों में जूड़ा और माथे पर सिंदूर लगाया हुआ था.राधिका इस साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. उन्होंने गले में मंगलसूत्र और डायमंड सेट भी पहना था.

टॉप और शरारा में लगीं दिलकश

एक और तस्वीर में राधिका लाल सुर्ख लाल रंग का शरारा पहने बप्पा के दर्शत करती नजर आईं.उनकी ड्रेस में टॉप और शरारा में हैवी गोल्डन वर्क था जबकि दुपट्टे में बूटे बने हुए थे. इस लुक में भी राधिका बेहद सुंदर दिख रही थीं. राधिका का लुक हमेशा लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचता है. 

Advertisment

बहू ने सास नीता अंबानी के साथ किया पोज

समारोह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें नीता अंबनी बहू राधिका का हाथ पकड़े हुए कैमरे के लिए पोज करती नजर आईं. इस दौरान उनके साथ राजनीतिक नेता उद्धव ठाकरे की पत्नी रश्मी ठाकरे भी दिखाई दीं. राधिका ने झुककर मीडिया वालों का झुककर अभिवादन भी किया.

साड़ी में बेहद खूबसूरत नजर आईं राधिका मर्चेंट

Advertisment

वीडियो में तीनों महिलाएं साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. इस बीच राधिका नीता अंबानी और रश्मी ठाकरे के बीच में खड़ी नजर आईं जहां नीता ने हाथ पकड़कर उन्हें अपने नजदीक किया. अनंत अंबानी के साथ शादी के बाद यह राधिका का पहला गणेश चतुर्थी समारोह था.

अनंत की जैकेट पर दिखा गणेश जी का ब्रोच

मुकेश-नीता के लाडले ने ऑरेंज कलर का सिल्क कुर्ता और ग्रे पजामा पहना था. ऊपर से उन्होंने ग्रीन थ्रेड एम्ब्रॉइडरी से सजी जैकेट वेअर की थी. इसके बटन्स हमेशा की तरह ही सुपर एक्सपेंसिव जेम्स से सजे थे. लुक का खास आकर्षण उनकी जैकेट पर नजर आया ब्रोच था, जो गणेश जी के आकार का था. जिस तरह से ये रोशनी में चमक रहा था, उससे लग रहा था कि इसे कीमती हीरों से सजाया गया है.

Advertisment

यह भी पढ़ें:उर्फी की तरह ऐसे पहने बिना ब्रा के बैकलेस ड्रेस, फॉलों करें ये ट्रिक

 

Anant Ambani and Radhika Merchant Anant Ambani Radhika Merchant ganesh chaturthi Radhika merchant look Radhika Merchant in Ganesh Chaturthi
Advertisment
Advertisment