/newsnation/media/media_files/2025/12/22/air-purifiers-for-home-2025-12-22-17-19-15.jpg)
Air Purifiers For Home
Air Purifiers For Home: दिल्ली-एनसीआर से लेकर पटना और लखनऊ तक हवा का जहर अब खामोश हत्यारा बन चुका है. एयर क्वालिटी इंडेक्स बेहद खराब से खतरनाक स्तर पार कर चुका है. ऐसे में घर की चारदीवारी भी सुरक्षित नहीं रही है. ऐसे में सवाल यह है कि क्या एयर प्यूरीफायर घर की जरूरत बन गया है. चलिए AQI वॉर्निंग्स के बीच एक्सपर्ट से जानते हैं इसके बारे में.
क्या एयर प्यूरीफायर बन गया है हर घर की जरूरत?
बढ़ते प्रदूषण और घर के अंदर की खराब हवा के कारण एयर प्यूरीफायर अब लग्जरी नहीं, बल्कि कई लोगों, खासकर बड़े शहरों एलर्जी और अस्थमा से पीड़ित लोगों के लिए एक ज़रूरत बन गए हैं, क्योंकि ये धूल, धुआं और हानिकारक कणों को हटाकर सांस लेने योग्य हवा प्रदान करते हैं, हालांकि, इन्हें खरीदने के बाद सही वेंटिलेशन और सफाई जैसे उपाय भी जरूरी हैं, और बजट में न होने पर प्राकृतिक तरीके भी अपनाए जा सकते हैं.
एयर प्यूरीफायर जरूरी क्यों हैं?
प्रदूषण से बचाव
एक्सपर्ट का कहना है कि दिल्ली-एनसीआर जैसे शहरों में बाहर की हवा इतनी प्रदूषित होती है कि वह घर के अंदर भी आ जाती है, जिससे PM2.5 जैसे कण सांस से जुड़ी समस्याएं पैदा करते हैं.
एलर्जी और अस्थमा
एक्सपर्ट के मुताबिक, ये प्रदूषक एलर्जी और अस्थमा को ट्रिगर कर सकते हैं; प्यूरीफायर इन कणों को हटाकर राहत देते हैं.
घर के अंदर के प्रदूषक
पालतू जानवरों के बाल, धुआं, और कुछ घरेलू उत्पादों से निकलने वाली गैसें भी हवा खराब करती हैं, जिन्हें प्यूरीफायर साफ करते हैं.
स्वास्थ्य लाभ
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण की वजह से हवा जहरिली हो गई है ऐसे में आप अपने घर में एयर प्यूरीफायर लगाकर हवा से अपने स्वास्थ्य बेहतर बना सकते हैं और इससे बीमारियां कम होती हैं.
क्या हर घर के लिए अनिवार्य है?
जरूरत के हिसाब से
अगर आपके घर में प्रदूषण का स्तर ज़्यादा है या परिवार में किसी को सांस की बीमारी है, तो यह बहुत जरूरी है.
हर किसी के लिए महंगा
यह अभी भी हर किसी के बजट में नहीं है, इसलिए कई लोग इसके विकल्प (जैसे इंडोर प्लांट्स, सही वेंटिलेशन, गीले कपड़े से सफाई) तलाशते हैं.
यह भी पढ़ें: Christmas 2025: दुनिया के इन शहरों में मनाया जाता है व्हाइट क्रिसमस, जानें कब होगा सेलिब्रेशन और इतिहास
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us