/newsnation/media/media_files/2024/11/07/fUmLhWpu6I1q3Cb1JUsF.jpeg)
Chankya Niti
/newsnation/media/media_files/2024/11/07/HvyQ24pYMKGHrZ1nwLY6.jpeg)
आचार्य चाणक्य के अनुसार युवावस्था में ही इंसान को शिक्षा का महत्व समझना चाहिए. ताकि उसका भविष्य उज्जवल हो सके.
/newsnation/media/media_files/2024/11/07/rk2VvkVw8L8mhitEZmrZ.jpeg)
आचार्य चाणक्य के अनुसार जो लोग सही उम्र में शिक्षा ग्रहण कर लेते हैं उनका बुढ़ापा अच्छा जाता है. ऐसे लोग जीवन भर तरक्की करते हैं.
/newsnation/media/media_files/2024/11/07/PLyRwDZrmsju75hFYvwF.jpeg)
जो पुरुष शिक्षित होते हैं उनका न सिर्फ वर्तमान में खुशहाल रखता है बल्कि भविष्य में भी उन्हें किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता.
/newsnation/media/media_files/2024/11/07/mFj7cZ8C2FlbAiyqVAhm.jpeg)
आचार्य चाणक्य के अनुसार जवानी में ही पुरुषों को पैसों की बचत करना शुरू कर देना चाहिए. ऐसा करने से उनका बुढ़ापा अच्छा गुजरता है.
/newsnation/media/media_files/2024/11/07/aU9S4i6kGVYLigeG7TJp.jpeg)
जवानी से ही जो पुरुष धन की बचत करना शुरू कर देते हैं उनका बुढ़ापा पूरी तरह सुरक्षित रहता है. ऐसे लोगों का परिवार हमेशा खुश रहता है.
/newsnation/media/media_files/2024/11/07/AC4dKVRFvbaVx1CJfx9K.jpeg)
आचार्य चाणक्य के अनुसार जो लोग पैसों की बचत करते हैं उनका धन ही आपातकाल स्थिति में उनमें काम आता है.
/newsnation/media/media_files/2024/11/07/2BEVuSSjSncuwUdZ6DIF.jpeg)
आचार्य चाणक्य के अनुसार जवानी से ही पुरुषों को हमेशा सज्जनों की संगत में रहना चाहिए. ऐसा आदमी ही भविष्य में भी खुशहाल रहता है.
/newsnation/media/media_files/2024/11/07/EvbLhCk90rE9kEicHblO.jpeg)
आचार्य चाणक्य के अनुसार जो पुरुष जवानी से गलत संगत में रहता है वो हमेशा परेशान रहता है. इसलिए पुरुषों को इन बातों का ध्यान देना चाहिए.