/newsnation/media/media_files/VyhcpePaor1mluSy4qo9.jpg)
Mysterious place in Maharashtra: महाराष्ट्र के खूबसूरत और रहस्यमयी स्थल पर आजकल एक नया चर्चा छाया हुआ है. ये जगह कोई और नहीं, बल्कि उस अद्भुत और डरावनी फिल्म 'तुम्बाड' की शूटिंग स्थल है, जिसे 2018 में रिलीज किया गया था और जिसने भारतीय सिनेमा में एक अलग ही छाप छोड़ी थी. ऐसे में साल 2018 की डरावनी और रहस्यमयी फिल्म तुम्बाड को फिर से 13 सितंबर यानी आज शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज किया जा रहा है. आज के इस आर्टिकल में हम आपको इसकी डरावनी और रहस्यमयी शूट लोकेशंस के बारे में बताएंगे.
महाराष्ट्र के इस गांव में छिपा है खजाना
तुम्बाड फिल्म का प्लॉट एक रहस्यमयी गांव की कहानी पर आधारित है, जहां एक प्राचीन देवी के खजाने की खोज चलती है. फिल्म की शूटिंग के लिए जो स्थान चुना गया, वो महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में स्थित एक ऐतिहासिक किला है. इस किले का नाम 'तुम्बाड' है और इसके चारों ओर की वादियां और पुरानी इमारतें इसे रहस्यमयी बनाती है.
ये गांव पुणे से कुछ ही दूरी पर है. इस गांव को लेकर कई रहस्य हैं. यहां के स्थानीय लोगों का मानना है कि तुम्बाड गांव में कोई खजाना दबा हुआ है. लेकिन ये खजाना किस जगह पर है, इसके बारे में अभी तक किसी को कोई जानकारी नहीं मिली है. कई लोग तो इसके बारे में बात करने से भी डरते हैं. इस गांव में अक्सर बारिश होती रहती है, जो कि इस फिल्म में भी दिखाया गया है. अगर आप भी तुम्बाड घूमने का प्लान कर रहे हैं तो यहां जाने के लिए कोंकण रेलवे का सबसे नजदीक स्टेशन अंजनी है, जो इस गांव से 8 किलोमीटर की दूरी पर है.
सन् 1703 में बनाया गया था ये बंगला
जानकारी के मुताबिक इस फिल्म में एक बंगले को दिखाया गया है. और लोगों का मानना है कि ये बंगला बिल्कुल असली है. कहा जाता है कि ये बंगला महाराष्ट्र के पालघर में स्थित वादा में है, जिसे सन् 1703 में बनवाया गया था. और इस बंगले के अंदर एक गणपति जी की मंदिर भी मौजूद है. 'तुम्बाड' की शूटिंग के बाद, इस किले में खजाने की खोज के प्रति लोगों का ध्यान और भी बढ़ गया है. विशेषज्ञों का कहना है कि इस किले की ऐतिहासिकता और इसके भीतर छिपे संभावित खजाने के बारे में कई कहानिया. और किंवदंतियां प्रचलित हैं. हालांकि इसके बारे अभी तक कोई ठोस सबूत नहीं मिले हैं. बता दें अगर आप इस रहस्यमयी स्थल पर जाने का विचार कर रहे हैं, तो सतर्कता बरतना न भूलें. क्योंकि यहां की भौगोलिक स्थिति और असामान्य घटनाओं के चलते, यहां की यात्रा को लेकर सावधानी रखना अत्यंत आवश्यक है.