/newsnation/media/media_files/2025/02/01/8chfwT9SFZaVQU6nGPjW.jpeg)
Marriage Problems (Social Media)
/newsnation/media/media_files/2025/02/01/7WOy1WsHe3hPXB0cTxsz.jpeg)
बातचीत कम करना
अगर पति-पत्नी के बीच बातचीत कम होती है तो ये एक सबसे बड़ी बड़ी वजह है दोनों के बीच में झगड़ा होने की. जब वे दोनों एक-दूसरे की बातें सुनना बंद कर देते हैं वहीं से लड़ाई होने की शुरूआत हो जाती है.
/newsnation/media/media_files/2025/02/01/bIqutTzQTcxi7qvn2jAH.jpeg)
आजादी पर रोक
शादी का मतलब व्यक्तिगत आजादी पर रोक नहीं होता है. पति हो या पत्नी दोनों को अपना जीवन जीने की आजादी होनी चाहिए. एक दूसरे के भरोसे को कायम रखते हुए दोनों को जिंदगी जीने का मौका मिलना चाहिए. ऐसा न होने पर अक्सर रिश्ते में खटास आ जाती है.
/newsnation/media/media_files/2025/02/01/MtPogIkjZaGjwKThozuB.jpeg)
तुलना या आलोचना करना
जब पति-पत्नी एक-दूसरे की तुलना या आलोचना करना शुरू कर देते हैं तो लड़ाई होने की स्थिति जरूर पैदा होती है. लोचना से आत्मविश्वास कमजोर होता है और तुलना से हीनभावना आती है. ऐसा करने से दोनों को बचना चाहिए.
/newsnation/media/media_files/2025/02/01/Ygc3l1Csl7QpDYQ1e3a1.jpeg)
पति-पत्नी के बीच में तीसरे का बोलना
पति-पत्नी के रिश्ते के बीच में जब भी कोई तीसरा व्यक्ति बोलना या दखलअंदाजी करना शुरू कर देता है तो वहां झगड़ा होना स्वाभाविक है. चाहे वह परिवार के सदस्य हों या दोस्त, लोगों की दखलअंदाजी रिश्ते में तनाव पैदा कर देती हैं.
/newsnation/media/media_files/2025/02/01/cX5RwjdpdhbMFLMeycul.jpeg)
जरूर से ज्यादा उम्मीदें पालना
जब पति-पत्नी एक-दूसरे से जरूर से ज्यादा उम्मीदें पालना शुरू कर देते हैं तब भी दोनों के बीच में मतभेद होने लगते हैं. जब ये अपेक्षाएं जरूरत से ज्यादा हो जाती हैं और पूरी नहीं होतीं, तो यह रिश्ते में तनाव का कारण बन जाता है.