/newsnation/media/media_files/thumbnails/202509253521265-728764.jpg)
(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)
बीजिंग, 25 सितंबर (आईएएनएस)। स्थानीय समयानुसार 24 सितंबर को चीनी प्रधानमंत्री ली छ्यांग ने न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस से मुलाकात की।
ली छ्यांग ने कहा कि कुछ समय पहले, चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने शांगहाई सहयोग संगठन (एससीओ) के थ्येनचिन शिखर सम्मेलन के दौरान वैश्विक शासन पहल प्रस्तुत की, जिसने वैश्विक शासन को सुदृढ़ और बेहतर बनाने के लिए चीनी ज्ञान का और अधिक योगदान दिया और चीनी समाधानों का प्रस्ताव पेश किया।
राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने आपके साथ इस बात पर गहन रूप से आदान-प्रदान किया कि अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को वर्तमान परिवर्तनों पर कैसे प्रतिक्रिया देनी चाहिए। चीन संयुक्त राष्ट्र और सम्बंधित पक्षों के साथ संपर्क और समन्वय को मजबूत करने, संयुक्त रूप से वैश्विक शासन पहलों को लागू करने, अधिक न्यायसंगत और उचित वैश्विक शासन प्रणाली के निर्माण को बढ़ावा देने और विश्व शांति और विकास को बढ़ावा देने में अधिक योगदान देने को तैयार है।
ली छ्यांग ने कहा कि पिछले 80 वर्षों में, संयुक्त राष्ट्र ने शांति और सुरक्षा बनाए रखने, आर्थिक और सामाजिक विकास को बढ़ावा देने और मानवाधिकारों की रक्षा करने में अपूर्णीय और महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। चीन हमेशा की तरह संयुक्त राष्ट्र के स्थान और अधिकार को दृढ़ता से बनाए रखेगा और विभिन्न देशों को वार्ता और सहयोग को मजबूत करने और प्रभावी कार्यों का समन्वय करने के लिए संयुक्त राष्ट्र मंच का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित करेगा।
गुटेरेस ने कहा कि उन्होंने संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन शिखर सम्मेलन में महत्वपूर्ण वीडियो भाषण देने के लिए राष्ट्रपति शी चिनफिंग के प्रति आभार व्यक्त किया। राष्ट्रपति शी चिनफिंग की वैश्विक शासन पहल विषय-वस्तु से भरपूर है और इसकी मूल अवधारणाएं संयुक्त राष्ट्र द्वारा समर्थित मान्यताओं के साथ घनिष्ठ रूप से जुड़ी हुई हैं। यह वैश्विक शासन प्रणाली में सुधार के लिए अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के मजबूत आह्वान का एक मजबूत जवाब है। चीन संयुक्त राष्ट्र और बहुपक्षवाद का एक मज़बूत स्तंभ है। संयुक्त राष्ट्र चीन के साथ सहयोग को बहुत महत्व देता है और इसे मज़बूत करने की आशा करता है।
(साभार---चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
--आईएएनएस
डीएससी
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.