logo-image

Central Minister Sadhwi Niranjan का एक्सीडेंट, लोहा लदे ट्रक ने कार में मारी टक्कर

Union Minister Sadhwi Niranjan Jyoti Injured : केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति का एक्सीडेंट हो गया है. उनकी कार में लोहा से भरे ट्रक ने टक्कर मार दी, जिसमें साध्वी के ड्राइवर और खुद साध्वी समेत कई लोग घायल हो गए हैं. हालांकि साध्वी निरंजन ज्योति को मामूली चोट आई है. लेकिन उनके ड्राइवर की हालत गंभीर बताई जा रही है.

Updated on: 16 Mar 2023, 11:36 PM

highlights

  • केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति हुईं घायल
  • साध्वी की कार ने ट्रक को मार दी टक्कर
  • कर्नाटक हाईवे पर हुआ हादसा, ड्राइवर की हालत गंभीर

नई दिल्ली:

Union Minister Sadhwi Niranjan Jyoti Injured : केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति का एक्सीडेंट हो गया है. उनकी कार में लोहा से भरे ट्रक ने टक्कर मार दी, जिसमें साध्वी के ड्राइवर और खुद साध्वी समेत कई लोग घायल हो गए हैं. हालांकि साध्वी निरंजन ज्योति को मामूली चोट आई है. लेकिन उनके ड्राइवर की हालत गंभीर बताई जा रही है. केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति के प्रतिनिधि ने हादसे की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि साध्वी निरंजन ज्योति इस समय कर्नाटक के दौरे पर हैं, वहीं हाईवे पर उनकी गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया है.

साध्वी निरंजन ज्योति इस समय कर्नाटक में डेरा डाले हुईं हैं. यहां जल्द ही चुनाव भी होने वाले हैं. साध्वी निरंजन ज्योति को बीजेपी का फायरब्रांड नेता माना जाता है.

ये भी पढ़ें : कोविड-19 मामलों में तेजी के बीच केंद्र ने सतर्कता बढ़ाने के लिए छह राज्यों को लिखा पत्र

राकेश सचान के खिलाफ लगातार बयानों की वजह से चर्चा में

साध्वी निरंजन ज्योति फतेहपुर से लगातार दो बार की सांसद हैं. उन्हें नरेंद्र मोदी की दोनों सरकारों में मंत्री पद दिया गया. मौजूदा समय में वो केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री हैं. इसके अलावा साल 2021 के कैबिनेट विस्तार में उन्हें एक और मंत्रालय भी दिया गया है. बता दें कि वो लगातार अपने बयानों के चलते चर्चा में रहती हैं. कुछ समय पहले ही उन्होंने योगी कैबिनेट में मंत्री राकेश सचान के खिलाफ बयान देते हुए कहा था कि लोग जैसा करते हैं, वैसे ही भरते हैं. दरअसल, राकेश सचान से उनकी पुरानी अदावत रही है. उन्होंने राकेश सचान को ही साल 2014 में हराकर फतेहपुर की लोकसभा सीट जीती थी. राकेश सचान तब समाजवादी पार्टी में हुआ करते थे. लेकिन अब बीजेपी में शामिल हो चुके हैं और योगी आदित्यनाथ की सरकार में मंत्री हैं.