/newsnation/media/post_attachments/images/2024/03/09/pmmodiinassam-78.jpg)
PM Modi in Assam ( Photo Credit : ANI)
PM Modi in Assam: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर में कई विकास परियोजनों के उद्घाटन और शिलान्यास के बाद असम के जोरहाट पहुंचे. जहां उन्होंने महान अहोम सेनापति लचित बोरफुकन की की प्रतिमा का उद्घाटन किया. ये प्रतिमा 125 फुट ऊंची बनाई है. जिसे ‘स्टैच्यू ऑफ वेलर’ यानी बहादुरी की प्रतिमा नाम दिया गया है. इसके साथ ही पीएम मोदी ने यहां करीब 18,000 करोड़ रुपये से विकसित की गई कई विकास परियोजनाओं का भी उद्घाटन और शिलान्यास किया. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक विशाल जनसभा को भी संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने पूर्वोत्तर में किए जा रहे विकास कार्यों के बारे में बताया.
तेजी से विकास कर रहा असम- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जोरहाट में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, विरासत के संरक्षण के साथ ही असम की सरकार यहां के विकास के लिए काम कर रही है. इंफ्रास्ट्रक्चर, स्वास्थ्य और ऊर्जा के क्षेत्र में असम ने अभूतपूर्व तेज गति दिखाई है. एम्स के निर्माण से यहां को लोगों को बहुत सुविधा हो गई है. आज यहां तिनसुकिया मेडिकल कॉलेज का भी लोकार्पण हुआ. इससे आसपास के कई जिलों के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलने लगेंगी. असम के पिछले दौरे पर मैंने गोवाहटी और करीमगंज में दो मेडिकल कॉलेज की आधारशिला रखी थी.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi unveils the statue of Lachit Borphukan, in Jorhat, Assam. pic.twitter.com/oKccvcdrkQ
— ANI (@ANI) March 9, 2024
स्वास्थ्य सेवाओं का केंद्र बन जाएगा असम- पीएम
पीएम मोदी ने कहा कि आज शिवसागर मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास किया गया है. आज यहीं जोरहाट में एक कैंसर अस्पताल का निर्माण भी हो रहा है. इन इंफ्रास्ट्र्कर के निर्माण से असर और पूरे नॉर्थ-ईस्ट के लिए स्वास्थ्य सेवाओं का एक बड़ा केंद्र असम बन जाएगा.
Source : News Nation Bureau