प्रेम विवाह के बाद गांव जाते ही दूसरी शादी की फिराक में था युवक, पहली पत्नी ने किया यह काम

नोएडा में नौकरी करने के दौरान अमरोहा के युवक का वहीं साथ में काम करने वाली युवती से प्रेम प्रसंग हो गया.

author-image
Vijay Shankar
एडिट
New Update
second  maiirage

marriage ( Photo Credit : News Nation)

प्रेम विवाह के बाद एक और दूसरी शादी में पहली पत्नी ने ऐसा काम कर दिया कि युवक भी थोड़ी देर के लिए चकरा गया होगा. हुआ यूं कि जब युवक अमरोहा स्थित अपने गांव में शादी की तैयारी कर रहा था तभी उसकी पहली पत्नी आ धमकी. इसके बाद युवती ने रात में ही चौराहे पर ही हंगामा करना शुरू कर दिया. कार्यवाहक थाना प्रभारी संत कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में है, जांच कर जरूरी कार्रवाई की जाएगी. नोएडा में नौकरी करने के दौरान अमरोहा के युवक का वहीं साथ में काम करने वाली युवती से प्रेम प्रसंग हो गया. इसके बाद दोनों ने शादी कर घर भी बसा लिया.  इससे उनको एक साल की बेटी भी है. पिछले कुछ दिनों से युवक नोएडा स्थित अपने घर नहीं आ रहा था। युवक ने पत्नी से कोई संपर्क भी नहीं बना रखा था. पत्नी को जब कुछ शक हुआ तो उसने युवक के अमरोहा स्थित गांव पहुंची तो पता चला युवक की शादी की तैयारी चल रही है। युवक की शादी शुक्रवार को यानी 27 अगस्त तय है. 

Advertisment

यह भी पढ़ें : पत्नी पर डाल दिया गर्म पानी, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

 

युवती को जैसे ही शादी को लेकर जानकारी मिली कि तो उसने शादी रुकवाने के लिए उझारी पुलिस चौकी पहुंची और शादी रुकवाने की मांग की. आरोप है कि पुलिस ने उसकी सुनवाई करने के बजाए पांच सौ रुपये देकर नोएडा जाने को कहा. गुरुवार रात 10 बजे महिला ने चौराहे पर हंगामा किया. पुलिस के पास गई. आरोप है कि उझारी पुलिस चौकी के कर्मचारियों ने कार्रवाई करने के बजाय उसे टरका दिया। इस पर युवती ने रात में ही चौराहे पर हंगामा किया. फिलहाल पुलिस इस मामले में कोई हस्तक्षेप नहीं किया है. पुलिस ने कहा है कि यह मामला उनके संज्ञान में आ गया है। इस मामले में जो भी होगा वह उचित कार्रवाई करेंगे. फिलहाल दोनों पक्षों को शांत कराने को लेकर कोशिश की जा रही है.   

 

HIGHLIGHTS

  • नोएडा में अमरोहा का एक युवक ने युवती से की थी शादी
  • गांव पहुंचने के बाद दूसरी शादी की तैयारी में था युवक
  • गांव पहुंचकर पहली पत्नी ने किया हंगामा खड़ा, पुलिस के पास पहुंची

 

नोएडा दूसरी शादी Noida प्रेम प्रसंग अमरोहा Second Mairrage Amroha Love mairrage
      
Advertisment