रोहतास, 26 मई (आईएएनएस)। बिहार के सहकारिता मंत्री एवं भाजपा नेता प्रेम कुमार ने राजद प्रमुख लालू यादव के अपने बड़े बेटे तेज प्रताप को पार्टी और परिवार से निकाले जाने पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राजद सुप्रीमो दुनिया को दिखाने के लिए कार्रवाई कर रहे हैं।
प्रेम कुमार ने सोमवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस से कहा, यह कार्रवाई उस समय करनी चाहिए थी, जिस समय ऐश्वर्या राय को घर से निकाला गया था। लालू यादव के पहल पर शादी हुई थी। उन्हें सोच-समझकर शादी करनी चाहिए थी। उस समय एक नवविवाहिता के साथ जो व्यवहार हुआ, पूरी दुनिया ने देखा। ऐश्वर्या राय उनकी बहू थीं, उसे न्याय नहीं दिला पाए। अंत में उन्हें वापस जाना पड़ा। अब लालू यादव पर जनता को भरोसा नहीं है। उन्होंने जो कार्रवाई की, यह पहले भी कर सकते थे, जिस समय तेज प्रताप उनकी बात नहीं मान रहे थे। ऐश्वर्या राय को घर से निकाला, दुर्व्यवहार किया, उस समय लालू जी मौन थे। वहीं, अब दुनिया को दिखाने के लिए कार्रवाई कर रहे हैं।
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के हालिया बयान की प्रेम कुमार ने तारीफ की, जिसमें उन्होंने कहा था कि राजनीतिक लड़ाई जारी रहेगी लेकिन जब देश की बात आएगी तो हम सब एक हैं। भाजपा नेता ने कहा, देश ही नहीं, पूरी दुनिया का समर्थन देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री को मिल रहा है। पूरी दुनिया में पहलगाम की घटना की निंदा हुई। सभी दलों के सांसद दुनिया के अनेक देशों के दौरे पर हैं। इस मुद्दे पर सभी दलों का समर्थन भी है, भारत के लिए यह स्वर्णिम काल है। लोकतंत्र में संकट के समय तमाम दलों के नेता एक साथ हैं।
भारत के चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने पर उन्होंने कहा, बिल्कुल सच्चाई है। सरकार में जब हम आए थे, भारत दुनिया की 10वीं अर्थव्यवस्था था। पीएम मोदी के बेहतर प्रयास से जापान को पीछे करते हुए भारत आज दुनिया की चौथी अर्थव्यवस्था बन गया है। निश्चित रूप से आने वाले समय में भारत दुनिया की प्रथम अर्थव्यवस्था होगा।
--आईएएनएस
एससीएच/एकेजे
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.