लालू यादव को नौकरी के बदले मिली संपत्ति को कर देना चाहिए दान : नीरज कुमार

लालू यादव को नौकरी के बदले मिली संपत्ति को कर देना चाहिए दान : नीरज कुमार

लालू यादव को नौकरी के बदले मिली संपत्ति को कर देना चाहिए दान : नीरज कुमार

author-image
IANS
New Update
Neeraj Kumar,

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

पटना, 9 सितंबर (आईएएनएस)। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने मंगलवार को अपने परिवार के साथ गयाजी में पिंडदान कर पूर्वजों को श्रद्धांजलि अर्पित की। जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने लालू परिवार के गयाजी में पिंडदान करने पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि लालू यादव को नौकरी के बदले मिली संपत्ति को भी दान कर देना चाहिए।

Advertisment

जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, मैं लालू प्रसाद यादव से इतना ही कहूंगा कि वह गया नहीं बल्कि गयाजी पहुंचे हैं और सरकारी महकमे का लाभ उठा रहे हैं। मैं उनको बताना चाहता हूं कि गयाजी में विश्वप्रसिद्ध पितृपक्ष मेले को राष्ट्रीय मेले का दर्जा नीतीश कुमार ने दिया है। जब उनको राज करने का मौका मिला था तो उन्होंने गयाजी के लिए कुछ नहीं किया। फल्गु नदी, जिसे श्राप था कि वहां कभी पानी नहीं आएगा, वहां नीतीश कुमार ने रबर डैम बनवाया। लालू यादव को नौकरी के बदले मिली संपत्ति को भी दान कर देना चाहिए। उन्होंने दूसरों की संपत्ति लेकर पाप किया है।

उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर नीरज कुमार ने कहा, एनडीए गठबंधन उपराष्ट्रपति पद के लिए सर्वसम्मति से चुनाव कराने का पक्षधर था, लेकिन विपक्ष इसके लिए तैयार नहीं था। बात यह है कि यह संवैधानिक पद का चुनाव है और इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी ऐसे व्यक्ति से आशीर्वाद लेने गए, जिन्हें वोट देने का अधिकार भी नहीं है। वे तेजस्वी यादव से मिल लेते या पार्टी के अन्य नेताओं से मिल लेते, मगर उन्होंने ऐसे शख्स (लालू) से मुलाकात की, जिन्हें वोट देने का कोई अधिकार नहीं है।

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव अपने परिवार के सदस्यों के साथ पितृ पक्ष के दौरान विष्णुपद मंदिर में पिंडदान करने के लिए गयाजी पहुंचे हैं। राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, पितृ पक्ष शुरू हो गया है, मेरे पिता ने हमारे पूर्वजों के लिए पिंडदान किया। इस अनुष्ठान का बहुत महत्व है, यही वजह है कि हम आज गया आए हैं।

--आईएएनएस

एफएम/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment