लालू यादव के साथ रहकर राहुल गांधी कांग्रेस का भला नहीं कर सकते हैं : अशोक चौधरी

लालू यादव के साथ रहकर राहुल गांधी कांग्रेस का भला नहीं कर सकते हैं : अशोक चौधरी

लालू यादव के साथ रहकर राहुल गांधी कांग्रेस का भला नहीं कर सकते हैं : अशोक चौधरी

author-image
IANS
New Update
लालू यादव के साथ रहकर राहुल गांधी कांग्रेस का भला नहीं कर सकते हैं : अशोक चौधरी

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

पटना, 24 अगस्त (आईएएनएस)। बिहार के मंत्री और जदयू के नेता अशोक चौधरी ने कांग्रेस और राजद के गठबंधन को लेकर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जब तक लालू यादव के साथ रहेंगे, तब तक कांग्रेस का कोई भला नहीं होने वाला है।

Advertisment

पटना में मीडिया से बातचीत में उन्होंने यहां तक कहा कि कांग्रेस न केवल अपने पथ से भटक चुकी है, बल्कि पथभ्रष्ट भी हो चुकी है।

बिहार के मंत्री अशोक चौधरी पहले प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। वह बाद में कांग्रेस छोड़कर जदयू में शामिल हो गए।

उन्होंने आगे कहा, जिस दिन से सीताराम केसरी ने लालू यादव से कांग्रेस का गठबंधन कराया है, कांग्रेस न सिर्फ अपना पथ भूल चुकी है, बल्कि बिहार में पथभ्रष्ट भी हो चुकी है। राहुल गांधी ने जिस लालू यादव के लिए अध्यादेश की कॉपी फाड़ी थी, आज उन्हीं के साथ बिहार में सरकार बनाने के लिए जोर-शोर से लगे हुए हैं।

उन्होंने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में जारी वोटर अधिकार यात्रा में जनसमूह उमड़ने के दावे को लेकर कहा कि जब राजीव गांधी पटना आए थे, तब गांधी मैदान में सबसे बड़ी भीड़ जुटी थी। कहा जाता है कि उस समय चार-साढ़े चार लाख की भीड़ जुटी थी। लेकिन, सबसे खराब प्रदर्शन उसी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का हुआ था।

उन्होंने कहा कि जनता जिसके साथ होती है, उसे विजयी बनाती है। लालू यादव कभी भी अपने गठबंधन के साथियों के साथ ईमानदार नहीं रहते हैं, जबकि नीतीश कुमार गठबंधन के साथियों के साथ ईमानदार रहते हैं।

उन्होंने वोटर अधिकार यात्रा को लेकर तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी को अगर बिहार की इतनी चिंता थी, तो उन्हें बिहार का दौरा पहले करना चाहिए था।

उन्होंने नसीहत देते हुए कहा कि यदि वे स्वयं दौरा करेंगे, तो कांग्रेस की बिहार में स्थिति कुछ सुधर सकती है, नहीं तो कोई उपाय नहीं है।

--आईएएनएस

एमएनपी/एबीएम

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment