लगातार हार से कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी कुंठित : संजय निरुपम

लगातार हार से कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी कुंठित : संजय निरुपम

लगातार हार से कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी कुंठित : संजय निरुपम

author-image
IANS
New Update
लगातार हार से कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी कुंठित, अपमानजनक टिप्पणी अस्वीकार्य: संजय निरुपम

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मुंबई, 28 अगस्त (आईएएनएस)। शिवसेना प्रवक्ता संजय निरुपम ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला है। वोटर अधिकार यात्रा के दौरान मंच से की गई अशोभनीय टिप्पणियों को उन्होंने अस्वीकार्य बताते हुए इसे कांग्रेस का असली चरित्र करार दिया।

Advertisment

संजय निरुपम ने कहा कि राहुल गांधी की लगातार हार ने उन्हें कुंठित कर दिया है, जिसके चलते वह और उनके समर्थक मर्यादा तोड़कर प्रधानमंत्री, मंत्रियों और संवैधानिक संस्थाओं पर अपमानजनक टिप्पणियां कर रहे हैं। प्रधानमंत्री देश के सर्वोच्च नेता हैं। उनके खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग निंदनीय और अस्वीकार्य है। इस तरह की भाषा लोकतंत्र की गरिमा को ठेस पहुंचाती है और इसे तत्काल रोका जाना चाहिए।

संजय निरुपम ने भारत की विदेश नीति और सुरक्षा के मुद्दों पर भी विचार रखे। उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान के तनावपूर्ण संबंधों के बीच पहलगाम हमले के बाद शुरू किया गया ऑपरेशन सिंदूर आतंकवाद को जड़ से खत्म करने का ठोस कदम है। प्रधानमंत्री मोदी ने स्पष्ट किया है कि यह ऑपरेशन तब तक जारी रहेगा, जब तक आतंकवाद पूरी तरह समाप्त नहीं हो जाता। भारत की सुरक्षा सर्वोपरि है। हमारी सेना और सरकार आतंकवादियों को करारा जवाब देने के लिए पूरी तरह सतर्क और प्रतिबद्ध है।

विदेशी कूटनीति पर बोलते हुए संजय निरुपम ने भारत-जापान संबंधों की सराहना की। उन्होंने कहा कि जापान के साथ भारत के रिश्ते हमेशा से मित्रतापूर्ण रहे हैं, और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में ये और मजबूत हुए हैं। जापान में भारत-जापान शिखर सम्मेलन आयोजित किया गया है। जब से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने हैं, तब से जापान के साथ भारत के रिश्ते अधिक मजबूत तथा प्रगाढ़ हुए हैं। यह सहयोग भविष्य में दोनों देशों की अर्थव्यवस्था और कूटनीति को और सशक्त बनाएगा। इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी की आगामी एससीओ बैठक में भागीदारी भारत की वैश्विक कूटनीति को और मजबूती देगी।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने के फैसले पर संजय निरुपम ने कड़ा रुख अपनाया। उन्होंने इसे आत्मघाती करार देते हुए कहा कि इससे अमेरिका को ही नुकसान होगा।

उन्होंने इसे भारत के लिए आत्मनिर्भर बनने का अवसर बताया और कहा, प्रधानमंत्री मोदी की स्वदेशी अपनाने की अपील को अपनाकर हम अपनी जरूरतें स्वदेशी उत्पादों से पूरी कर सकते हैं। भारत को अपनी आर्थिक और सामरिक ताकत बढ़ाने के लिए एकजुट होकर स्वदेशी और आत्मनिर्भरता के रास्ते पर चलना होगा।

--आईएएनएस

एकेएस/एबीएम

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment