'लाडो लक्ष्मी योजना' के लिए हरियाणा सरकार तैयार, कृष्ण बेदी बोले- 50 लाख महिलाओं को होगा लाभ

'लाडो लक्ष्मी योजना' के लिए हरियाणा सरकार तैयार, कृष्ण बेदी बोले- 50 लाख महिलाओं को होगा लाभ

'लाडो लक्ष्मी योजना' के लिए हरियाणा सरकार तैयार, कृष्ण बेदी बोले- 50 लाख महिलाओं को होगा लाभ

author-image
IANS
New Update
Chandigarh: Nayab Singh Saini meets  Kashmiri Hindu Delegation

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

चंडीगढ़, 21 जुलाई (आईएएनएस)। हरियाणा सरकार जल्द ही लाडो लक्ष्मी योजना के तहत महिलाओं को 2,100 रुपए देने का अपना वादा पूरा करने जा रही है। बताया जा रहा है कि समाज कल्याण विभाग की तरफ से लाडो लक्ष्मी योजना को लेकर प्रस्ताव मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को भेज दिया गया है, जिसे जल्द मंजूरी मिलने की उम्मीद है।

Advertisment

हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी ने लाडो लक्ष्मी योजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इसकी घोषणा पर अंतिम फैसला मुख्यमंत्री की तरफ से लिया जाएगा।

कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी ने सोमवार को मीडिया से बात करते हुए बताया, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देश के मुताबिक हरियाणा सरकार लाडो लक्ष्मी योजना को लेकर तैयारी में लगी हुई है। हमने आयु वर्ग, आय और तमाम पहलुओं का ध्यान रखते हुए योजना तैयार कर ली है। हमारी तरफ से सीएमओ को प्रस्ताव भेजा जा चुका है और जैसे ही मुख्यमंत्री कार्यालय तथा वित्त विभाग की तरफ से हमें निर्देश मिलेंगे तो तुरंत ही लाडो लक्ष्मी योजना को लेकर काम शुरू हो जाएगा।

उन्होंने कहा, मुझे उम्मीद है कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी प्रदेश की महिलाओं को मजबूती देने के लिए इस योजना को मंजूरी देंगे। मेरी प्रदेश की बहनों को कैसे सशक्त किया जाए, इस पर हमारा विभाग काम कर रहा है।

कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी ने कहा कि हमने चुनाव में वादा किया था कि बहनों को सम्मान देकर उनकी मदद करेंगे। हरियाणा में महिलाओं की जनसंख्या 48 प्रतिशत है। पहले चरण में हम 50 लाख महिलाओं को इस योजना का लाभ देने के लिए तैयार हैं। योजना लागू करने की अंतिम तारीख पर मुख्यमंत्री मुहर लगाएंगे।

बता दें कि हरियाणा सरकार ने विधानसभा चुनाव के दौरान महिलाओं को सम्मान और आर्थिक सहायता देने का वचन दिया था। सरकार ने लाडो लक्ष्मी योजना के तहत महिलाओं को प्रतिमाह 2,100 रुपए देने का वादा किया, जिसे अब वे पूरा करने की तैयारी में हैं।

--आईएएनएस

एफएम/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment