क्या सुप्रीम कोर्ट से भी ऊपर है चुनाव आयोग : उद्धव ठाकरे

क्या सुप्रीम कोर्ट से भी ऊपर है चुनाव आयोग : उद्धव ठाकरे

क्या सुप्रीम कोर्ट से भी ऊपर है चुनाव आयोग : उद्धव ठाकरे

author-image
IANS
New Update
क्या सुप्रीम कोर्ट से भी ऊपर है चुनाव आयोग: उद्धव ठाकरे

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मुंबई, 11 अगस्त (आईएएनएस)। शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और भारत निर्वाचन आयोग पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि क्या चुनाव आयोग सुप्रीम कोर्ट से भी ऊपर है?

Advertisment

उद्धव ठाकरे ने कहा कि दो जगह पर आंदोलन हुए। महाराष्ट्र में भ्रष्टाचार के खिलाफ जन आंदोलन हुआ, जिसमें शिवसेना के कार्यकर्ताओं के साथ-साथ जनता ने भी हिस्सा लिया। कई बार हमने भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाई, राज्यपाल को भी सबूत दिए, लेकिन कोई एक्शन नहीं हुआ। नई दिल्ली में इंडिया गठबंधन के सभी सांसद चुनाव आयोग को मिलने जा रहे थे और उनके सामने आंदोलन करना चाहते थे, लेकिन पुलिस ने उनको हिरासत में ले लिया। हमारा आंदोलन चुनाव आयोग के खिलाफ है, लेकिन बीच में सरकार और भाजपा क्यों आ रही है, हमें नहीं पता। इसका मतलब साफ है कि जो चोरी हुई है, वो उसे छिपाना चाहते हैं।

उन्होंने एनसीपी (एसपी) प्रमुख शरद पवार के बयान पर कहा कि जब भी चुनाव आते हैं तो ऐसे लोग मिलते रहते हैं। इस तरीके से हमें जीतना मंजूर नहीं है। जो लोग मिले थे, उनकी बातों को हमने गंभीरता से नहीं लिया। अब मुझमें उत्सुकता है कि वे लोग कहां गए? उन्हें ढूंढने की कोशिश करेंगे। अगर मिल जाएं तो समझने की कोशिश करेंगे कि यह कैसे होता है।

उन्होंने आगे कहा कि वोट की चोरी तो हुई है। मेरी अपेक्षा थी कि भाजपा नहीं तो कम से कम सरकार की ओर से कोई मंत्री या कोई रिटायर्ड जज आते और राहुल गांधी ने जो बातें कही हैं, उसमें कितनी सच्चाई है, उसे समझते। चुनाव आयोग ने राहुल गांधी को कहा कि एफिडेविट दो या कोर्ट जाओ। ईसीआई ने कहा कि वोटर लिस्ट से जितने भी नाम हटाए गए, उसके बारे में जानकारी देने के लिए हम बाध्य नहीं हैं। क्या चुनाव आयोग सुप्रीम कोर्ट से भी ऊपर है?

उद्धव ने आगे कहा कि एक बात तो स्पष्ट है कि महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव का जो परिणाम आया, उसके ठीक विपरीत विधानसभा चुनाव का नतीजा आया है। दोनों चुनावों के बीच 5 से 6 महीने थे, उस बीच लगभग 45 लाख वोटर बढ़ गए। वह कहां से आए? कौन हैं ये लोग? इसीलिए राहुल गांधी ने जो सवाल उठाए हैं, उसे समझने की आवश्यकता है। कहीं एक पते पर 30-30 वोटर मिलते हैं तो कहीं पर 200 वोटर।

उन्होंने कहा कि अब मतदाताओं का काम है कि अपना नाम मतदाता सूची में है या नहीं, उसे चेक करें। क्या आपके एड्रेस पर कुछ और लोगों के नाम तो नहीं जोड़े गए हैं, उसे देखने की जरूरत है। साथ ही, मैं अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं और महा विकास अघाड़ी (एमवीए) के कार्यकर्ताओं से कहना चाहता हूं कि आप मतदाता सूची लेकर घर-घर जाएं और चेक करें।

--आईएएनएस

डीकेपी/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment