क्या ईरान पर नए हमले की योजना बना रहे हैं ट्रंप? अमेरिकी राष्ट्रपति को सैन्य विकल्पों की दी गई जानकारी

क्या ईरान पर नए हमले की योजना बना रहे हैं ट्रंप? अमेरिकी राष्ट्रपति को सैन्य विकल्पों की दी गई जानकारी

क्या ईरान पर नए हमले की योजना बना रहे हैं ट्रंप? अमेरिकी राष्ट्रपति को सैन्य विकल्पों की दी गई जानकारी

author-image
IANS
New Update
U.S. President Donald Trump. (File Photo: IANS)

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 11 जनवरी (आईएएनएस)। ईरान में जारी प्रदर्शन और भारी तनाव के बीच अमेरिकी मीडिया ने यूएस के अधिकारियों के हवाले से बताया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ईरान के खिलाफ नए हमले का आदेश देने की संभावना पर विचार कर रहे हैं। इस संबंध में अमेरिकी राष्ट्रपति को सैन्य विकल्पों के बारे में ब्रीफ किया गया है।

Advertisment

न्यूयॉर्क टाइम्स ने अमेरिकी अधिकारियों के हवाले से बताया कि ट्रंप बढ़ती महंगाई की वजह से हो रहे विरोध प्रदर्शनों और दंगों पर तेहरान की कार्रवाई के जवाब में ईरान पर हमले का आदेश देने की संभावना पर विचार कर रहे हैं।

ट्रंप को तेहरान में नॉन-मिलिट्री टारगेट पर हमले समेत कई अटैक ऑप्शन के बारे में बताया गया। हालांकि, अब तक अमेरिकी राष्ट्रपति ने कोई फैसला नहीं किया है। ट्रंप पहले भी ईरान को चेतावनी दे चुके हैं। अमेरिका ने ईरान में हो रहे विरोध प्रदर्शन का समर्थन किया। राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि अगर ईरानी सरकार प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कार्रवाई करती है तो सेना स्ट्राइक करेगी।

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने ट्रूथ सोशल प्लेटफॉर्म पर लिखा, ईरान आजादी की तलाश में है। अमेरिका मदद के लिए तैयार है।

तेहरान ने अमेरिका और इजरायल पर अशांति को बढ़ावा देने का आरोप लगाया। ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने शनिवार को एक्स पर लिखा, यह मानते हुए कि इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान दूसरे देशों जैसा है, अमेरिका भी कुछ लोगों को अफरा-तफरी और दंगे करने के लिए बढ़ावा देकर वही कदम उठा रहा है।

ईरान में 28 दिसंबर से खामेनेई सरकार के खिलाफ महंगाई और बेरोजगारी को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है। देश की करेंसी गिरने की वजह से खाने-पीने की चीजों और दूसरी जरूरी चीजों की कीमतों में भारी उछाल देखने को मिला।

हिंसा को रोकने के लिए ईरानी अधिकारियों ने गुरुवार को पूरे देश में इंटरनेट और फोन कनेक्शन काट दिया। करीब 60 घंटे से ज्यादा का वक्त निकल चुका है, लेकिन अब तक न इंटरनेट सेवा फिर से शुरू हुई है और न ही मोबाइल फोन कनेक्शन।

वहीं ईरान ने भी अमेरिका की धमकियों पर अपनी चेतावनी जारी कर दी है। ईरान के पार्लियामेंट स्पीकर मोहम्मद बाघेर गालिबफ ने कहा कि अगर अमेरिका सरकार के खिलाफ चल रहे प्रदर्शनों के दौरान कोई नया हमला करता है, तो ईरान अमेरिकी सेना और शिपिंग टारगेट पर हमला करेगा। ऐसा लगता है कि इससे इजरायल को भी खतरा है।

मोहम्मद बाघेर गालिबफ ने कहा, अगर अमेरिका सैन्य हमला करता है तो कब्जा किया हुआ इलाका और अमेरिकी सेना और शिपिंग के सेंटर हमारे असली टारगेट होंगे।

--आईएएनएस

केके/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment