मुंबई, 25 मई (आईएएनएस)। सोहा अली खान और करीना कपूर खान ने अपने मजेदार अंदाज से कुणाल खेमू के 42वें जन्मदिन को बेहद खास बना दिया। सोहा ने जहां अपने पति को बर्थडे किस दी, वहीं करीना ने अपने कुणाल को हॉटेस्ट डायरेक्टर इन टाउन के टैग से नवाजा।
अनोखे अंदाज में अपने पति को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए सोहा ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम अकाउंट पर वेकेशन की कुछ तस्वीरें शेयर की और कैप्शन में लिखा, आज किसी का तो बर्थडे है... हैप्पी बर्थडे।
इन तस्वीरों में कुणाल और सोहा साथ में नजर आ रहे हैं। एक तस्वीर में सोहा कुणाल के गाल पर किस करती नजर आ रही हैं।
वहीं, करीना कपूर ने भी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर कुणाल खेमू के लिए प्यारा सा पोस्ट शेयर किया। उन्होंने कुणाल की ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर की और उन्हें हॉटेस्ट डायरेक्टर इन टाउन का टैग दिया।
करीना उर्फ बेबो ने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, शहर के सबसे हैंडसम डायरेक्टर को… जन्मदिन मुबारक हो ननदोई साहब… हम हमेशा तुमसे प्यार करते आए हैं।
कुणाल ने जनवरी 2015 में सोहा अली खान से शादी की थी। सोहा कुणाल से चार साल बड़ी हैं। एक इंटरव्यू में सोहा ने खुलासा किया कि वह और कुणाल 7 साल तक लिव-इन रिलेशन में रहे थे। दोनों की पहली मुलाकात फिल्म ढूंढते रह जाओगे के सेट पर हुई थी। तब दोनों काफी कम बातें करते थे। दोनों महज दोस्त थे, लेकिन वक्त के साथ करीबी बढ़ती गई और फिल्म 99 के सेट पर दोनों ने एक-दूसरे से अपने प्यार का इजहार किया। सोहा-कुणाल की एक बेटी है जिसका नाम इनाया नाउमी खेमू है।
एक्टर से फिल्ममेकर बने कुणाल खेमू को हाल ही में उनकी पहली निर्देशन वाली फिल्म मडगांव एक्सप्रेस के लिए जी सिने अवॉर्ड्स से नवाजा गया। उन्हें बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर का अवॉर्ड मिला। हालांकि वह अपने बिजी शेड्यूल की वजह से अवॉर्ड शो में नहीं जा सके, उनकी तरफ से सोहा अली खान ने यह अवॉर्ड गर्व से स्वीकार किया।
--आईएएनएस
पीके/एएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.