logo-image
ओडिशा नाव हादसे में मरने वालों की संख्या हुई सात, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Punjab: संगरूर जेल में धारदार हथियार से हमला, दो कैदियों की मौत और 2 घायल Punjab: कांग्रेस को झटका, तेजिंदर सिंह बिट्टू ने छोड़ी पार्टी, बीजेपी में होंगे शामिल Karnataka: बेंगलुरु में विरोध प्रदर्शन पहले पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव की मौजूदगी में कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल कर्नाटक: पुलिस ने कांग्रेस नेता रिजवान अरशद और रणदीप सिंह सुरजेवाला को हिरासत में लिया पंजाब में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका पूर्व सांसद संतोख सिंह चौधरी की पत्नी करमजीत कौर आज दिल्ली में बीजेपी में शामिल हो गईं.

Kumbh Mela 2019 : प्रयागराज में मकर संक्रांति के मौके पर एक साथ लगेगी 40 घाटों पर डुबकी

मकर संक्राति के पर्व पर पहले स्नान में सवा करोड़ श्रृद्धालुओं के संगम तट पर जुटने का अनुमान लगाया जा रहा है.

Updated on: 15 Jan 2019, 12:52 PM

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में कल यानी 15 जनवरी से शुरू होने जा रहे कुंभ 2019 की तैयारियां जोरों पर हैं. मकर संक्राति के पर्व पर पहले स्नान में सवा करोड़ श्रृद्धालुओं के संगम तट पर जुटने का अनुमान लगाया जा रहा है. वहीं शाही स्नान में हिस्सा लेने वाले अखाड़ों की पूरी तैयारी कर ली गई है. जिसके लिए संगम नोज पर अखाड़ों के शाही स्नान के लिए 250 फीट का स्नान घाट आरक्षित किया गया है. इसके पास ही आम श्रृद्धालुओं को स्नान के लिए स्थान दिया गया है.

यह भी पढ़ें- Kumbh mela 2019 : जूना अखाड़े के साथ आया, किन्नर अखाड़ा, 15 जनवरी को 11 घंटे चलेगा शाही स्नान

वहीं कुंभ मेला प्राधिकरण ने कुंभ मेला क्षेत्र में लगभग 40 स्नान घाट तैयार किए हैं. मेला प्रशासन ने प्रमुख संस्थाओं के लिए उनके करीब ही घाट तैयार किए हैं. जैसे खाकचौक, दंडी बाड़ा आचार्य बाड़ा, कल्पवासी क्षेत्र आदि कि लिए करीब ही स्नान की व्यवस्था की गई है. अखाड़ों के आने के लिए त्रिवेणी दक्षिणी पांटून पुल आरक्षित किया गया है. यहां से संगम अपर के बगल के रास्ते अखाड़े मेला क्षेत्र पहुंचेंगे. यहां पर पार्किंग बनाई गई है. पार्किंग से पैदल स्नान स्थल तक जाना है. इसके बाद अखाड़े अपने वाहन से महावीर पांटून पुल से जाएंगे.

.

आम श्रद्धालुओं स्नान के लिए संगम तक नहीं पहुंच सकेंगे. मेला क्षेत्र में प्रवेश के लिए जीटी जवाहर और तिकोनिया चौराहे से किसी को परेड की ओर नहीं आने दिया जाएगा. सभी को सीधे निकाला जाएगा. श्रद्धालुओं को दारागंज दशाश्वमेध घाट या फिर झूंसी की ओर भेजा जाएगा.