कोलकाता में लॉन्च होगा 'द बंगाल फाइल्स' का ट्रेलर, विवेक रंजन अग्निहोत्री ने किया ऐलान

कोलकाता में लॉन्च होगा 'द बंगाल फाइल्स' का ट्रेलर, विवेक रंजन अग्निहोत्री ने किया ऐलान

कोलकाता में लॉन्च होगा 'द बंगाल फाइल्स' का ट्रेलर, विवेक रंजन अग्निहोत्री ने किया ऐलान

author-image
IANS
New Update
Vivek Agnihotri pays tribute to dying arts of India in new film

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मुंबई, 5 अगस्त (आईएएनएस)। फेमस फिल्ममेकर विवेक रंजन अग्निहोत्री इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म द बंगाल फाइल्स का प्रमोशन अमेरिका में कर रहे हैं। इसके लिए वह अलग-अलग शहरों में वर्ल्ड प्रीमियर आयोजित कर रहे हैं। इस बीच उन्होंने बड़ा ऐलान किया है। कहा है कि तमाम दिक्कतों के बावजूद ट्रेलर कोलकाता में ही रिलीज किया जाएगा।

Advertisment

वहीं से उन्होंने एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर कर बताया कि उनकी मूवी का ट्रेलर कहां रिलीज किया जाएगा। इस वीडियो में उन्होंने पश्चिम बंगाल सरकार पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। दरअसल, सीएम ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी के कुछ सदस्यों ने निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री, प्रोड्यूसर अभिषेक अग्रवाल और एक्ट्रेस-प्रोड्यूसर पल्लवी जोशी के खिलाफ कई एफआईआर दर्ज करवाए हैं। आरोप लगाया गया है कि फिल्म के कंटेंट विवादित हैं।

जवाब में फिल्म मेकर्स ने कोर्ट का रुख किया और हाई कोर्ट ने सभी एफआईआर पर फिलहाल रोक लगाते हुए उन्हें राहत दी। लेकिन कोर्ट के इस आदेश के बाद भी, नई एफआईआर दर्ज हो रही हैं। अब विवेक रंजन अग्निहोत्री ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया, जिसमें उन्होंने सत्ताधारी पार्टी पर आरोप लगाया कि वे फिल्म को रोकने और सच सामने आने से बचाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने द बंगाल फाइल्स को देश की सबसे अहम फिल्म बताया, जो भारतीय इतिहास के एक बहुत ही गहरे और छिपे हुए सच को सामने लाती है।

वीडियो शेयर करते हुए विवेक ने लिखा, जरूरी और अहम: मेरे खिलाफ द बंगाल फाइल्स बनाने पर पश्चिम बंगाल सरकार ने कई एफआईआर दर्ज की हैं। माननीय हाई कोर्ट ने इन पर रोक लगा दी है। वे हमें चुप क्यों करना चाहते हैं? सच से इतना डर क्यों लग रहा है? मैं चुप नहीं रहूंगा। कृपया देखें और शेयर करें।

विवेक ने आगे वीडियो में कहा, क्या वे फिल्म के खिलाफ हैं, उसके बनाने वाले के खिलाफ, या सच के खिलाफ? हम अपनी इस फिल्म के ट्रेलर को कोलकाता में ही लॉन्च करेंगे।

उन्होंने जोर देकर कहा कि इस फिल्म के पीछे कई सालों की मेहनत और रिसर्च है। उन्होंने न्याय व्यवस्था पर अपना भरोसा दोहराया और पार्टी को चुनौती देते हुए ऐलान किया कि अब फिल्म का ट्रेलर कोलकाता में ही लॉन्च किया जाएगा, वो भी उसी शहर में, जहां ये एफआईआर दर्ज की जा रही हैं।

‘द बंगाल फाइल्स’ को विवेक रंजन अग्निहोत्री ने लिखा है और इसे अभिषेक अग्रवाल व पल्लवी जोशी ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, अनुपम खेर और दर्शन कुमार अहम किरदार निभा रहे हैं। यह फिल्म, विवेक की फाइल्स ट्रिलॉजी का हिस्सा है, जिसमें ‘द कश्मीर फाइल्स’ और ‘द ताशकंद फाइल्स’ भी शामिल हैं। यह फिल्म 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

--आईएएनएस

जेपी/केआर

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment