मनोज काका की यूपी सरकार को सलाह, 'सरकार का कर्तव्य सभी धर्मों के प्रति समानता बनाए रखना'

मनोज काका की यूपी सरकार को सलाह, 'सरकार का कर्तव्य सभी धर्मों के प्रति समानता बनाए रखना'

मनोज काका की यूपी सरकार को सलाह, 'सरकार का कर्तव्य सभी धर्मों के प्रति समानता बनाए रखना'

author-image
IANS
New Update
Jitan Ram Manjhi

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

लखनऊ, 8 जुलाई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा को लेकर बयानबाजी का दौर जारी है। इस बीच, समाजवादी पार्टी ने कांवड़ यात्रा को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भाजपा से सवाल किया है। सपा प्रवक्ता मनोज काका ने कहा कि सरकार का कर्तव्य सभी धर्मों के प्रति समानता बनाए रखना है।

मनोज काका ने मंगलवार को आईएएनएस से बातचीत में कहा, भाजपा और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को समझना चाहिए कि हमारे संविधान की प्रस्तावना में धर्मनिरपेक्षता का उल्लेख है। इसका मतलब है कि सरकार का कोई धर्म नहीं होता। सरकार का कर्तव्य सभी धर्मों के प्रति समानता बनाए रखना है। पिछले 9 साल से योगी आदित्यनाथ की सरकार है। मैं पूछता हूं कि पिछले साल कांवड़ यात्रा के दौरान कितने लोग करंट की चपेट में आकर मारे गए? हालांकि, आज के समय में किसी के कपड़े उतरवाकर उसकी पहचान का पता लगाने से ज्यादा जरूरी है कांवड़ियों की सुविधाओं पर ध्यान दिया जाए।

उन्होंने आगे कहा, हमारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि कॉरिडोर बनाकर कांवड़ियों को सुविधा देनी चाहिए। साथ ही डीएम और एसपी समेत अधिकारियों को उनके भोजन और अन्य जरूरी इंतजामों की व्यवस्था करने के लिए लगाया जाना चाहिए। हम लोग चाहते हैं कि सभी धर्मों के लोगों को अच्छी से अच्छी सुविधा दी जाए, लेकिन सरकार ऐसा करने में फेल है। मैं पूछना चाहता हूं कि क्या कांवड़ियों से जुड़ी व्यवस्था की देखरेख अधिकारी कर रहे हैं या फिर धार्मिक पाखंडी देख रहे हैं? इस पर सरकार को जवाब देना चाहिए।

जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा मामले पर सपा नेता मनोज काका ने कहा, अगर प्रदेश में धर्मांतरण से जुड़े कोई भी मामले सामने आ रहे हैं, तो इसकी जिम्मेदारी सरकार की है। भाजपा की केंद्र और राज्य में सरकार है। इसके बावजूद धर्मांतरण के मामले सामने आना भाजपा की असफलता है और उनको इस बात को स्वीकार करना चाहिए।

केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री किरेन रिजिजू के अल्पसंख्यकों को लेकर दिए गए बयान पर सपा प्रवक्ता मनोज काका ने कहा, देश में मुसलमान सबसे बड़ा अल्पसंख्यक समुदाय है और समाजवादी पार्टी किरेन रिजिजू से ये जानना चाहती है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उन्हें कितने टिकट देती है। भाजपा की 22 राज्यों में सरकार है, वहां मुसलमानों को कितने मंत्री पद दिए गए हैं? मुस्लिमों को राजनीतिक, शैक्षणिक और शासकीय रूप से हाशिए पर धकेला जा रहा है। अल्पसंख्यकों को मिलने वाली स्कॉलरशिप को बंद कर दिया गया है। अलीगढ़ में चार युवकों को गौमांस ले जाने के शक में मारा गया। सपा चाहती है कि देश के सभी राज्यों की सरकार नागरिकों के प्रति समता का व्यवहार रखें।

सपा नेता ने व्यवसायी गोपाल खेमका को लेकर बिहार सरकार पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, एक तरफ बिहार की राजधानी पटना में गोपाल खेमका का शव पड़ा हुआ था, तो दूसरी तरफ वहां उत्सव चल रहा था। मैं भाजपा से सवाल पूछता हूं कि किस धर्म में लिखा है कि एक तरफ लाशें पड़ी हों और दूसरी तरफ आप धार्मिक उन्माद फैलाओ। बिहार में इस समय हत्याओं का दौर चल पड़ा है। हाल ही में जिस व्यापारी की हत्या हुई है, कुछ साल पहले उसके बेटे को भी मार दिया गया था।

उन्होंने कहा, तेजस्वी यादव इस समय बिहार के अंदर युवाओं के पलायन को रोकने और उनको रोजगार दिलाने के लिए काम कर रहे हैं। समाजवादी पार्टी तेजस्वी यादव के साथ पूरी तरह खड़ी है।

वोटर लिस्ट मामले पर उन्होंने कहा, मैं गिरिराज से यही कहूंगा कि अगर देश में घुसपैठ हो रही है तो उन्हें इसे लेकर अमित शाह से सवाल करने चाहिए। क्या वे देश के गृह मंत्री बनना चाह रहे हैं?

--आईएएनएस

एफएम/एसके/

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment