खुद को बेरोजगार बताने वाले सौरभ भारद्वाज को नया काम मिल गया है : वीरेंद्र सचदेवा

खुद को बेरोजगार बताने वाले सौरभ भारद्वाज को नया काम मिल गया है : वीरेंद्र सचदेवा

खुद को बेरोजगार बताने वाले सौरभ भारद्वाज को नया काम मिल गया है : वीरेंद्र सचदेवा

author-image
IANS
New Update
New Delhi: Virendra Sachdeva Announces Play on Syama Prasad Mukherjee to Be Staged at Kamani Auditorium

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 27 अगस्त (आईएएनएस)। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने बुधवार को आम आदमी पार्टी (आप) के दिल्ली अध्यक्ष और पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज की प्रेसवार्ता को नौटंकी बताया और कहा कि आम आदमी पार्टी और उसके नेताओं की यह पुरानी नीति है कि जब भी जांच एजेंसियां आप के भ्रष्टाचार पर पूछताछ करती हैं तो वे मीडिया में बने रहने और अखबार में छपने के लिए सिर्फ नौटंकी करते हैं।

Advertisment

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि जांच एजेंसी की पूछताछ के बाद आखिरकार बेरोजगार सौरभ भारद्वाज को काम मिल ही गया। चुनाव हारने के बाद सौरभ भारद्वाज खुद को बेरोजगार बताते थे, लेकिन इनकी छुपी योग्यता का आज पता चला है। जिस तरह से सौरभ भारद्वाज ने प्रेसवार्ता की है, ऐसा प्रतीत होता है कि वह एक अच्छे स्क्रिप्ट राइटर हैं। वह बेकार राजनीति में अपना समय व्यर्थ कर रहे हैं, बेहतर हो मुंबई जाकर स्क्रिप्ट राइटर बन जाएं।

वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि आम आदमी पार्टी और इनके नेता के व्यवहार में है, अराजकता, कुशासन और भ्रष्टाचार। जांच एजेंसी पूछताछ कर रही है और अगर आपको जांच एजेंसी पर भरोसा नहीं है तो आप कानून की मदद ले सकते हैं, न्यायालय का दरवाजा खुला हुआ है, लेकिन आम आदमी पार्टी के नेताओं को नौटंकी और ड्रामा के साथ मीडिया ट्रायल करने का शौक है।

उन्होंने कहा कि मुझे लगता है अस्पताल निर्माण घोटाले सहित कई गंभीर आरोप आम आदमी पार्टी के नेताओं पर लगे हैं और उन्हीं आरोपों से ध्यान भटकाने के लिए सौरभ भारद्वाज यह सब नाटक कर रहे हैं। जांच एजेंसी अपना काम कर रही है। एक बार और भी सबूत मिल जाए, फिर उसके बाद और भी चीजें देखने को मिलेगी।

उन्होंने कहा कि आप नेता तो भविष्य वक्ता हैं और आज उसी लिस्ट में सौरभ भारद्वाज भी शामिल हो गए हैं। क्योंकि आज प्रेसवार्ता में उनकी कही गई बातें, उनके नेताओं के बयानों से मिले-जुले बयान हैं, जो उनके नेता भी जांच एजेंसी की पूछताछ के दौरान बोला करते थे, लेकिन वे जेल गए, यह पूरी दिल्ली देख चुकी है।

--आईएएनएस

एसके/एबीएम

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment