खेती के ठोस कचरे को कीमती संसाधनों में बदलने पर ध्यान देगा चीन

खेती के ठोस कचरे को कीमती संसाधनों में बदलने पर ध्यान देगा चीन

खेती के ठोस कचरे को कीमती संसाधनों में बदलने पर ध्यान देगा चीन

author-image
IANS
New Update
खेती के ठोस कचरे को कीमती संसाधनों में बदलने पर ध्यान देगा चीन

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

बीजिंग, 13 जनवरी (आईएएनएस)। चीनी कृषि और ग्रामीण मामले मंत्रालय के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के प्रभारी यांग रू ने मंगलवार को कहा कि कृषि और ग्रामीण मामले मंत्रालय ठोस कचरे के व्यापक निपटारे के लिए कार्य योजना के अनुसार महत्वपूर्ण क्षेत्रों और कुंजीभूत अंकों पर ध्यान देगा और लक्षित रूप से शक्ति लगाकर हरित कृषि विकास को गति देगा।

Advertisment

यांग रू ने उसी दिन चीनी राज्य परिषद के सूचना कार्यालय द्वारा आयोजित नीति ब्रीफिंग में यह बात कही।

परिचय के अनुसार कृषि और ग्रामीण मामले मंत्रालय खेती के ठोस कचरे को कीमती संसाधनों में बदलने को बढ़ावा देने के लिए चार बातों पर ध्यान देगा- मल्चिंग फिल्म के वैज्ञानिक उपयोग पर मार्गदर्शन को मजबूत किया जाएगा और स्थानीय हालात के मुताबिक कीटनाशक पैकेजिंग अपशिष्ट की रीसाइक्लिंग को मजबूत किया जाएगा। चारे के तौर पर पराली के उच्च स्तरीय विकास को बढ़ावा दिया जाएगा और इकोलॉजिकल सर्कुलर खेती का विकास किया जाएगा।

कृषि ठोस अपशिष्ट संसाधन उपयोग में हिस्सा लेने के लिए सभी पार्टियों को आकर्षित करके रीसाइक्लिंग कंपनियों का उत्साह और तकनीकी स्तर बढ़ाया जाएगा।

प्रौद्योगिकी, उत्पाद और उपकरण के इंटीग्रेशन और मैच्योरिटी को मजबूत किया जाएगा, कैटेगरी के हिसाब से गाइडेंस और ट्रेनिंग को बेहतर बनाया जाएगा और अलग-अलग इलाकों के लिए सही बड़े सॉल्यूशन बनाने में तेजी लाई जाएगी।

खेती के प्रोडक्शन और मैनेजमेंट की संस्थाओं की हरित विकास अवधारणा को मजबूत किया जाएगा, इकोलॉजिकल सर्कुलर खेती के खास मॉडल को जोर-शोर से बढ़ावा देकर खेती के ठोस कचरे के रिसोर्स इस्तेमाल के लिए अच्छा माहौल बनाया जाएगा।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

--आईएएनएस

एबीएम/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment