पटना, 29 जुलाई (आईएएनएस)। बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर इंडिया ब्लॉक में सीट बंटवारे की स्थिति अभी स्पष्ट नहीं है, और विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश सहनी के हालिया बयानों ने इस गठबंधन में तनाव को और बढ़ा दिया है।
सहनी ने दावा किया है कि तेजस्वी यादव बिहार के अगले मुख्यमंत्री होंगे और उपमुख्यमंत्री अति पिछड़ा मल्लाह समुदाय से होगा। साथ ही, उन्होंने इंडिया ब्लॉक से 60 सीटों की मांग की है, जो 243 सीटों वाले बिहार विधानसभा में एक महत्वाकांक्षी दावा है।
इस पर जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के नेता राजीव रंजन ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि महागठबंधन (इंडिया ब्लॉक) में ‘गड़बड़झाला’ है और उनकी सीटों की मांग 243 से कहीं अधिक, यानी 500 सीटों जैसी हो गई है।
राजीव रंजन ने मंगलवार को आईएएनएस से बातचीत में दावा किया कि इंडिया ब्लॉक की साख लगातार घट रही है और यह गठबंधन खात्मे की ओर बढ़ रहा है, 2010 से भी बदतर स्थिति की ओर।
जदयू नेता ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के ऑपरेशन महादेव पर दिए बयान का समर्थन करते हुए कहा कि मास्टरमाइंड हाशिम मूसा मारा गया है। उन्होंने शाह के बयान को दोहराते हुए कहा कि मूसा लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर था और उसकी पहचान को लेकर कोई शंका नहीं होनी चाहिए।
रंजन ने यह भी उल्लेख किया कि ऑपरेशन महादेव के तहत मारे गए तीन आतंकियों की पहचान की अंतिम पुष्टि सेना द्वारा की जानी बाकी है।
उन्होंने इस ऑपरेशन को बड़ी सफलता करार देते हुए कहा कि यह साफ है कि ऑपरेशन महादेव सही दिशा में आगे बढ़ रहा है। पहलगाम आतंकी घटना के बाद यह संसद का यह महत्वपूर्ण सत्र है। पाकिस्तान ने भारत के रिहायशी इलाकों में जिस तरह गोलियां बरसाईं और सीमा पार से अपनी नापाक हरकतें जारी रखीं, उसका जवाब भारत ने पहले भी दिया है। यदि पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आया, तो भविष्य में कठोरतम कदम उठाए जाएंगे।
--आईएएनएस
डीकेएम/एबीएम
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.