खंडहर बन चुकी है शिक्षा व्यवस्था: मनीष सिसोदिया

खंडहर बन चुकी है शिक्षा व्यवस्था: मनीष सिसोदिया

खंडहर बन चुकी है शिक्षा व्यवस्था: मनीष सिसोदिया

author-image
IANS
New Update
खंडहर बन चुकी है शिक्षा व्यवस्था: मनीष सिसोदिया

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 29 जुलाई (आईएएनएस)। देश की शिक्षा व्यवस्था को लेकर आम आदमी पार्टी ने भाजपा और कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है। पार्टी के नेता एवं दिल्ली के पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि भारत की शिक्षा व्यवस्था खंडहर बन चुकी है और इसके लिए कांग्रेस और भाजपा दोनों जिम्मेदार हैं।

Advertisment

उन्होंने कहा कि जब दुनिया भर के देश अपने बच्चों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) में विशेषज्ञ बना रहे हैं, तब भारत में बच्चे टूटी हुई छतों के नीचे पढ़ने को मजबूर हैं। सिसोदिया ने कहा कि केंद्र सरकार नई शिक्षा नीति (एनईपी) का जश्न मना रही है, लेकिन जमीनी हकीकत इससे एकदम अलग है। उन्होंने राजस्थान के झालावाड़ में स्कूल की छत गिरने से आठ बच्चों की मौत का हवाला देते हुए कहा कि यह सरकारों की लापरवाही का नतीजा है। उन्होंने बताया कि पार्टी ने देश भर में सरकारी स्कूलों की स्थिति जानने के लिए 3,000 कार्यकर्ताओं की टीम गठित की है जो 1 से 7 अगस्त तक 20 राज्यों के स्कूलों का दौरा करेगी और रिपोर्ट तैयार कर सरकार और जनता के सामने पेश करेगी।

सिसोदिया ने कहा कि एनईपी में शिक्षा पर जीडीपी का 6 प्रतिशत खर्च करने की बात कही गई है, लेकिन मोदी सरकार 2.5 प्रतिशत भी नहीं खर्च कर रही। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा और कांग्रेस ने शिक्षा को वोट बैंक का हथियार बनाया, लेकिन देश के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने की इच्छाशक्ति कभी नहीं दिखाई। उन्होंने बताया कि देश में सिर्फ 4.8 प्रतिशत सरकारी स्कूलों में कंप्यूटर लैब हैं और महज 29 प्रतिशत बच्चे ही दूसरी कक्षा का पाठ पढ़ और समझ सकते हैं। सिसोदिया ने जापान, चीन, सिंगापुर और अमेरिका का उदाहरण देते हुए बताया कि इन देशों में बच्चों को कोडिंग, रोबोटिक्स और एआई जैसी आधुनिक शिक्षा दी जा रही है।

उन्होंने कहा, जापान में पांचवीं कक्षा में कोडिंग सिखाई जाती है, जबकि भारत में बच्चे कंट्रोल-सी और कंट्रोल-वी सीख रहे हैं। सिंगापुर के हर शिक्षक के लिए एआई आधारित 100 घंटे की ट्रेनिंग अनिवार्य है, जबकि भारत में टीचर ट्रेनिंग की कोई ठोस व्यवस्था नहीं है। राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस दोनों ने मिलकर शिक्षा व्यवस्था का बंटाधार किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि यूपी सरकार ने 26,000 सरकारी स्कूल पहले ही बंद कर दिए थे और अब 27,000 और बंद करने की योजना बना रही है। उन्होंने कहा, “जहां शानदार स्कूलों की बात आती है, वहां लोग आम आदमी पार्टी को याद करते हैं, और जब स्कूल बंद करने की बात होती है, तो भाजपा का नाम आता है।”

पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि आप सरकार बनने के बाद राज्य में शिक्षा का कायाकल्प किया गया है। उन्होंने बताया कि अब कोई बच्चा जमीन पर नहीं बैठता, हर स्कूल में वाई-फाई, साफ पानी और टॉयलेट की सुविधा है। पंजाब देश का पहला राज्य है जो एआई पर 400 करोड़ रुपये खर्च कर रहा है और हर स्कूल में इंटरेक्टिव पैनल्स लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब के सरकारी स्कूलों के 260 छात्रों ने जेईई मेन पास किया है और 800 से ज्यादा ने नीट। पार्टी ने 2 अगस्त को लखनऊ में “स्कूल बचाओ आंदोलन” की घोषणा की है और कहा है कि भाजपा व कांग्रेस की शिक्षा विरोधी नीतियों के खिलाफ उनकी लड़ाई सड़क से संसद तक जारी रहेगी।

--आईएएनएस

पीकेटी/डीएससी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment