खाद संकट पर कांग्रेस की दोहरी नीति: मोहन यादव

खाद संकट पर कांग्रेस की दोहरी नीति: मोहन यादव

खाद संकट पर कांग्रेस की दोहरी नीति: मोहन यादव

author-image
IANS
New Update
Bhopal: Hemant Khandelwal appointed as Madhya Pradesh State President

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

भोपाल, 1 अगस्त (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में खाद संकट को लेकर कांग्रेस के हमलों का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कांग्रेस पर दोमुंही नीति अपनाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी, तब खाद को लेकर हाहाकार मचता था और कालाबाजारी आम थी। यह सब किसी से छिपा नहीं है।

Advertisment

राज्य में इन दिनों विधानसभा का मानसून सत्र चल रहा है। शुक्रवार को कांग्रेस ने सदन के बाहर खाद की कमी को लेकर प्रदर्शन किया, जिसमें विधायक प्रतीकात्मक रूप से खाद की बोरी और नैनो खाद की शीशी लेकर पहुंचे। कांग्रेस ने सरकार पर किसानों की उपेक्षा का आरोप लगाया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान समय में वैश्विक परिस्थितियों के चलते खाद के आयात में कई तरह की चुनौतियां हैं, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के लिए विशेष प्रबंधन किए हैं। उन्होंने दावा किया कि राज्य में खाद वितरण में किसी तरह की कठिनाई नहीं है।

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने यह भी जानकारी दी कि वह गुरुवार को दिल्ली प्रवास पर थे, जहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ने भोपाल में मेट्रो के उद्घाटन और पीएम मित्र पार्क के भूमिपूजन के लिए मौखिक स्वीकृति दे दी है। उन्होंने कहा कि पीएम मित्र पार्क से आदिवासी अंचल के एक लाख से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा और इसके भूमिपूजन की तारीख भी जल्द तय की जाएगी।

इधर, भारी बारिश और खाद की कमी को लेकर कांग्रेस सरकार को लगातार घेर रही है। कांग्रेस का आरोप है कि किसानों को खाद नहीं मिल रही और वे रात-रात भर लाइन में लगने को मजबूर हैं।

--आईएएनएस

एसएनपी/डीएससी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment