केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन का आरोप, कहा- 'तेजस्वी यादव चुनाव में फर्जीवाड़ा चाहते हैं'

केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन का आरोप, कहा- 'तेजस्वी यादव चुनाव में फर्जीवाड़ा चाहते हैं'

केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन का आरोप, कहा- 'तेजस्वी यादव चुनाव में फर्जीवाड़ा चाहते हैं'

author-image
IANS
New Update
New Delhi: Monsoon Session of the Parliament (Lok Sabha)

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 4 अगस्त (आईएएनएस)। केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने एसआईआर के मुद्दे को लेकर विपक्ष पर निशाना साधा। उन्होंने तेजस्वी के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि वे चुनाव में फर्जीवाड़ा चाहते हैं और उनके इस फर्जीवाड़े को पूरे देश ने देखा है।

Advertisment

राजद नेता तेजस्वी यादव द्वारा मतदाता सूची से अपना नाम गायब होने के दावे पर केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने निशाना साधा। उन्होंने सोमवार को मीडिया से बात करते हुए कहा, तेजस्वी यादव फर्जीवाड़ा चाहते हैं और देश ने ये देखा है। वे गलत मतदाता पहचान पत्र संख्या डालकर अपना नाम खोज रहे हैं। चुनाव आयोग ने उन्हें सही मतदाता पहचान पत्र संख्या बताई है। अब उनको (तेजस्वी) चुनाव आयोग को इसके बारे में जानकारी देनी चाहिए, ताकि सही ईपिक नंबर की जांच हो सके। लोकतंत्र जनता के डर से चलता है, जिसे उन्होंने खो दिया है।

उन्होंने आगे कहा, जहां भी फर्जी मतदाता होंगे, वहां ऐसा ही होगा। उन्हें बस अवैध मतदाता चाहिए, चुनाव आयोग इसकी इजाजत नहीं दे सकता। दुनिया में कौन सा ऐसा देश है, जो ये कहता हो कि अगर कोई उस देश का नागरिक नहीं है तो वह भी वोट डाल सकता है। हर देश कहता है कि मेरे देश का नागरिक ही यहां का मतदाता होगा। चुनाव आयोग यही कह रहा है कि अगर आप इस देश के नागरिक हैं तो इसका प्रमाण दीजिए। उन्होंने इसके लिए 11 विकल्प भी दिए हैं। लोकतंत्र लोकलाज से चलता है और इन्होंने ये खो दिया है।

बता दें कि बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने दावा किया कि विशेष गहन पुनरीक्षण मतदाता सूची से उनका नाम गायब है।

तेजस्वी यादव के दावे पर इलेक्टोरल रजिस्ट्रेशन ऑफिसर (ईआरओ) ने रविवार को जवाब दिया। उन्होंने ईपिक नंबर भी जारी किया। उन्होंने बताया कि तेजस्वी का नाम 181-दीघा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 204 की मतदाता सूची में क्रम संख्या 416 पर दर्ज है।

--आईएएनएस

एफएम/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment