केंद्रीय गृह मंत्री का जयपुर दौरा सहकारिता से जुड़ा, संगठन का कोई कार्यक्रम नहीं होगा : मदन राठौड़

केंद्रीय गृह मंत्री का जयपुर दौरा सहकारिता से जुड़ा, संगठन का कोई कार्यक्रम नहीं होगा : मदन राठौड़

केंद्रीय गृह मंत्री का जयपुर दौरा सहकारिता से जुड़ा, संगठन का कोई कार्यक्रम नहीं होगा : मदन राठौड़

author-image
IANS
New Update
Jaipur: Madan Rathore addresses media

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

जयपुर, 15 जुलाई (आईएएनएस)। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह गुरुवार को जयपुर दौरे पर आने वाले हैं। इसी संदर्भ में राजस्थान भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने मंगलवार को साफ किया कि केंद्रीय मंत्री का जयपुर दौरा सहकारिता क्षेत्र से जुड़ा होगा।

Advertisment

राजस्थान भाजपा के अध्यक्ष मदन राठौड़ ने मंगलवार को उन अटकलों पर विराम लगा दिया, जिसमें कहा जा रहा था कि अमित शाह के जयपुर दौरे के दौरान संगठन से जुड़ी कुछ बैठकें हो सकती हैं।

राठौड़ ने आईएएनएस से बात करते हुए साफ कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री का जयपुर दौरा पूरी तरह से सहकारिता विभाग से जुड़ा होगा। इस दौरान विभाग से जुड़े कार्यक्रम होंगे।

उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और वर्तमान केंद्रीय गृह मंत्री जब जयपुर आएंगे, तो हम भी उनके स्वागत में सम्मिलित होंगे। हम सभी उनका मार्गदर्शन लेकर लौट आएंगे। बाकी यह कार्यक्रम सरकारी है, जो सहकारिता विभाग से जुड़ा हुआ है। कार्यक्रम स्थल पर सरकार के लोग और संगठन के लोग सिर्फ स्वागत के लिए मौजूद रहेंगे और उनका मार्गदर्शन प्राप्त करेंगे।

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह 17 जुलाई को जयपुर में आयोजित होने वाले सहकारिता सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। पार्टी पदाधिकारियों ने यह जानकारी दी। यह सम्मेलन संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा 2025 को अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष घोषित करने के अनुरूप आयोजित किया जा रहा है।

इस संदर्भ में, केंद्र सरकार ने राज्यों को सहकारिता से संबंधित 54 कार्य सौंपे हैं, जिसके अंतर्गत राजस्थान इस कार्यक्रम की मेजबानी कर रहा है। अमित शाह केंद्रीय सहकारिता मंत्री के रूप में इस सम्मेलन में भाग लेंगे। इससे पहले मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने 29 मई को दिल्ली में शाह से मुलाकात की थी और उन्हें औपचारिक रूप से इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया था।

--आईएएनएस

एससीएच/एबीएम

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment