केंद्र से दिल्ली सरकार को 821.26 करोड़ रुपए मिले, 33 प्रोजेक्ट्स होंगे पूरे

केंद्र से दिल्ली सरकार को 821.26 करोड़ रुपए मिले, 33 प्रोजेक्ट्स होंगे पूरे

केंद्र से दिल्ली सरकार को 821.26 करोड़ रुपए मिले, 33 प्रोजेक्ट्स होंगे पूरे

author-image
IANS
New Update
New Delhi: CM Rekha Gupta Chairs Cleanliness Review Meeting

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 30 जुलाई (आईएएनएस)। केंद्र सरकार की ओर से दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार को विशेष सहायता राशि के रूप में 821.26 करोड़ रुपए मिले हैं। इस धनराशि से 33 परियोजनाएं पूरी होंगी। इसकी जानकारी मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दी।

Advertisment

दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा कि दिल्ली के आधारभूत ढांचे को सशक्त बनाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा 821.26 करोड़ रुपए की विशेष सहायता राशि स्वीकृत करने पर मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का हृदय से आभार व्यक्त करती हूं। इस राशि से स्वास्थ्य, शिक्षा, परिवहन, जल, आवास, ऊर्जा और एमआरटीएस फेज- 4 सहित 33 परियोजनाएं संचालित होंगी।

उन्होंने कहा कि यह निर्णय ‘विकसित भारत’ के संकल्प को ‘विकसित दिल्ली’ में रूपांतरित करने की दिशा में एक दूरदर्शी कदम है। दिल्ली सरकार इन परियोजनाओं को समयबद्ध, पारदर्शी व गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण करने के लिए संकल्पबद्ध है।

बता दें कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा था कि हर नागरिक को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देना और पूरे सिस्टम का डिजिटलीकरण करना हमारा लक्ष्य है। 93 लाख से ज्यादा आयुष्मान भारत स्वास्थ्य खाता डिजिटल हेल्थ आईडी कार्ड जारी किए गए हैं, जिससे लोग अपनी स्वास्थ्य जानकारियों को डिजिटल रूप से डॉक्टरों व अस्पतालों के साथ साझा कर पा रहे हैं।

उन्होंने यह भी कहा था कि उनकी सरकार मार्च 2026 तक 1,100 से अधिक ‘आयुष्मान आरोग्य मंदिर’ शुरू करने के लक्ष्य पर तेजी से काम कर रही है।

--आईएएनएस

डीकेपी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment