केंद्र सरकार कड़ी मेहनत से कर रही काम, देश में तैयार हो रहा इकोसिस्टम : क्वालकॉम इंडिया

केंद्र सरकार कड़ी मेहनत से कर रही काम, देश में तैयार हो रहा इकोसिस्टम : क्वालकॉम इंडिया

केंद्र सरकार कड़ी मेहनत से कर रही काम, देश में तैयार हो रहा इकोसिस्टम : क्वालकॉम इंडिया

author-image
IANS
New Update
केंद्र सरकार कड़ी मेहनत से कर रही काम, देश में तैयार हो रहा इकोसिस्टम : क्वालकॉम इंडिया

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

दिल्ली, 9 अक्टूबर (आईएएनएस)। केंद्र सरकार कड़ी मेहनत से काम कर रही है और लगातार ऐसी नीतियां बना रही है, जिससे भारत में पूरा इकोसिस्टम को तैयार हो रहा है। यह बयान गुरुवार को क्वालकॉम इंडिया के सीनियर डायरेक्टर बिजनेस डेवलपमेंट (आईईओटी, ऑटो, कनेक्टिविटी और ब्रॉडबैंड), मनमीत सिंह ने दिया।

Advertisment

इंडिया मोबाइल कांग्रेस (आईएमसी) 2025 में समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत करते हुए मनमीत सिंह ने कहा, सरकार काफी काम रही है। लगातार नीतियां विकसित कर रही है, जिससे देश में पूरे इकोसिस्टम को तैयार करने में मदद मिल रही है।

उन्होंने सरकार की नीतियों की सराहना करते हुए कहा कि पहले मेक इन इंडिया कार्यक्रम शुरू किया गया, जिसका मतलब केवल भारत के लिए मैन्युफैक्चरिंग करना ही नहीं, बल्कि दुनिया में देश में बने गुड्स का निर्यात करना भी है। अब अगले चरण में सरकार देश में प्रोडक्ट डिजाइन पर फोकस कर रही है।

सिंह ने आगे कहा कि मौजूदा समय में सरकार सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग पर भी ध्यान केंद्रित कर रही है। कई सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग प्लांट का ऐलान हो चुका है और आने वाले दो से तीन वर्षों में कई सेमीकंडक्टर प्लांट देश में ऑपरेशनल होंगे।

यह इकोसिस्टम विकसित करने की दिशा में सही कदम है, जो कि चिप से शुरू होकर प्रोडक्ट पर जाता है, जिससे आप देश में कुछ भी डिजाइन और मैन्युफैक्चर कर पाएंगे।

आईएमसी 2025 में कंपनी ने एआई और 6जी से लेकर स्मार्ट होम, कनेक्टेड डिवाइस और एडवांस कंप्यूट प्लेटफॉर्म तक कई तरह के इनोवेशन को पेश किया और बताया कि कंपनी की तकनीकें भारत के डिजिटल परिवर्तन को किस प्रकार गति दे रही हैं।

कंपनी ने तीन स्तंभों - पर्सनल एआई, फिजिकल एआई और इंडस्ट्रियल एआई - के माध्यम से एक इंटेलिजेंट और कनेक्टेड भारत के लिए अपना विजन पेश किया, जो उपभोक्ता, उद्यम और इंफ्रास्ट्रक्चर डोमेन में स्केलेबल, सुरक्षित और इंडिया-फर्स्ट सॉल्यूशन प्रदान करने पर क्वालकॉम के फोकस को दर्शाता है।

--आईएएनएस

एबीएस/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment