मुंबई, 16 जुलाई (आईएएनएस)। महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और शिवसेना (यूबीटी) के नेता आदित्य ठाकरे ने कहा है कि केंद्र सरकार ने सहयोग किया होता तो 2022 में ही मुंबई में टेस्ला आ गई होती।
मीडिया से बात करते हुए आदित्य ठाकरे ने कहा कि मंगलवार को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने टेस्ला शोरूम का उद्घाटन किया और उप मुख्यमंत्री अगले दिन ही उसे ड्राइव करते हुए विधान भवन पहुंच गए। यह दोनों की असुरक्षा को दिखाता है।
आदित्य ठाकरे ने कहा कि टेस्ला 2022 में ही महाराष्ट्र में आ सकती थी, लेकिन तब केंद्र सरकार ने अड़चन पैदा की, जिसकी वजह से उस समय ऐसा नहीं हो सका। दूसरी बात यह है कि जो टेस्ला 25 लाख में मिल सकती थी, अब 60 लाख में मिल रही है। इसका जिम्मेदार कौन है। किसी एक कंपनी के पीछे जाने की जगह पूरे ईवी सिस्टम के पीछे जाना चाहिए था।
दरअसल, टेस्ला कार का जलवा राजनेताओं में भी देखने को मिल रहा है। महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बुधवार को मुंबई के विधान भवन के बाहर हाईटेक टेस्ला कार की टेस्ट ड्राइव ली और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसका वीडियो भी शेयर किया।
वीडियो में शिंदे वाइट कलर की टेस्ला कार की ड्राइविंग करते दिख रहे हैं। शिंदे ने कहा कि यह बहुत बड़ी बात है कि टेस्ला ने मुंबई में अपना पहला शोरूम खोला है।
मंगलवार को मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने टेस्ला शोरूम का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हम मुंबई में टेस्ला का स्वागत करते हैं। टेस्ला भारत के सही शहर और सही राज्य में आ गई है। खुशी की बात है कि कंपनी ने अपना पहला शोरूम मुंबई में खोला है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार चाहती है कि कंपनी भारत में ही रिसर्च और मैन्युफैक्चरिंग करे।
--आईएएनएस
पीएके/एबीएम
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.