नई दिल्ली, 18 जुलाई (आईएएनएस)। दिल्ली सरकार में मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने आम आदमी पार्टी और उसके राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर भ्रष्टाचार को लेकर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि लालू यादव के बाद यदि कोई पूर्व मुख्यमंत्री सबसे ज्यादा समय जेल में बिताएंगे तो वह अरविंद केजरीवाल होंगे।
मनजिंदर सिंह सिरसा ने शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए पिछली आम आदमी पार्टी सरकार के घोटालों को गिनाया। उन्होंने कहा, आम आदमी पार्टी ने शिक्षा से लेकर बिजली तक, हर क्षेत्र में घोटाले किए हैं। स्कूल कक्षाओं का घोटाला हो, बिजली सब्सिडी में हेराफेरी हो या अन्य आर्थिक अनियमितताएं, सबका धीरे-धीरे खुलासा हो रहा है।
उन्होंने आगे कहा, केजरीवाल खुद को सबसे ईमानदार बताते थे। कहते थे कि अगर सड़क पर गिरे पैसे भी उठा लूं तो लोग कहेंगे कि ये इसके अपने पैसे हैं। इसी सोच के चलते उन्होंने दोनों हाथों से लूटने का काम किया।
मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच चल रही है और जिस तरह से घोटालों का सिलसिला सामने आ रहा है, उससे यह स्पष्ट है कि अगले 10 साल में भी इन मामलों का ट्रायल पूरा नहीं हो पाएगा।
उन्होंने पंजाब सरकार पर भी गंभीर आरोप लगाए। मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, पंजाब को आम आदमी पार्टी के बड़े नेताओं ने लूटने का अड्डा बनाया है। वहां बेकसूर लोगों की हत्याएं कराई जा रही हैं, कारोबारियों से जबरन वसूली हो रही है। जिनसे मर्डर कराए जाते हैं, बाद में उन्हीं का एनकाउंटर कर दिया जाता है।
सिरसा ने कहा कि अगर इन सभी मामलों की सीबीआई जांच कराई जाए तो कई चौंकाने वाले खुलासे होंगे। उन्होंने चेतावनी दी कि जैसे दिल्ली की लूट का हिसाब देना पड़ रहा है, वैसे ही पंजाब की लूट का भी हिसाब देना होगा।
मनजिंदर सिंह सिरसा ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के साथ एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पीबीजी मैदान में आयोजित वन महोत्सव में हिस्सा लिया। दिल्ली हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश देवेंद्र उपाध्याय और राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) के अध्यक्ष न्यायमूर्ति प्रकाश श्रीवास्तव ने भी वृक्षारोपण किया।
--आईएएनएस
डीसीएच/
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.