केजरीवाल के बयान पर कांग्रेस का पलटवार, बिहार में ‘आप’ का वजूद नहीं

केजरीवाल के बयान पर कांग्रेस का पलटवार, बिहार में ‘आप’ का वजूद नहीं

केजरीवाल के बयान पर कांग्रेस का पलटवार, बिहार में ‘आप’ का वजूद नहीं

author-image
IANS
New Update
केजरीवाल पर कांग्रेस का पलटवार, बिहार में ‘आप’ का वजूद नहीं

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 3 जुलाई (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के उस बयान पर कांग्रेस नेता अखिलेश प्रसाद सिंह ने पलटवार किया है। जिसमें अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी(आप) ने अपने दम पर बिहार की सभी 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की है। कांग्रेस नेता ने केजरीवाल के बयान पर कहा कि बिहार में आप का कोई वजूद नहीं।

गुरुवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान कांग्रेस नेता अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि केजरीवाल सिर्फ समाचार में बने रहने के लिए इस तरह के बयान देते हैं। बिहार में उनकी पार्टी को कोई नहीं जानता है। दिल्ली में 10 साल केजरीवाल मुख्यमंत्री रहे तो उनका नाम बिहार के लोगों ने जरूर सुना होगा। लेकिन, उनकी पार्टी का बिहार में कोई वजूद नहीं है।

आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को यह ऐलान किया है कि उनकी पार्टी बिहार विधानसभा चुनाव में इंडी अलायंस के साथ गठबंधन नहीं करेगी। आप अकेले ही अपने दम पर चुनाव मैदान में उतरेगी। केजरीवाल ने कहा है कि इंडी अलायंस के साथ गठबंधन सिर्फ लोकसभा चुनाव के लिए हुआ था। विधानसभा चुनाव अपने दम पर लड़ेंगे।

दूसरी ओर चुनाव आयोग के साथ इंडी गठबंधन प्रतिनिधिमंडल की बैठक पर कांग्रेस नेता अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि चुनाव आयोग के व्यवहार से हम लोग संतुष्ट नहीं हैं। हालांकि, हमने अपनी बातें रखी और कठिनाइयों को उजागर किया। आठ करोड़ मतदाताओं का सत्यापन एक महीने के भीतर नहीं किया जा सकता। जो लोग बाहर रहते हैं, जैसे मजदूरी, नौकरी या व्यवसाय के लिए दूसरे राज्यों में जाते हैं, उन्हें आप कितना दौड़ाएंगे। इसके लिए समय चाहिए।

उन्होंने आगे कहा कि 2003 में भी चुनाव आयोग ने वेरिफिकेशन का काम किया था। तब एक साल लोकसभा चुनाव और दो साल विधानसभा चुनाव के लिए समय बाकी था। बिहार का अधिकतर इलाका बाढ़ के कारण डूबा रहता है। ऐसे में एक माह के भीतर वोटर लिस्ट में वेरिफिकेशन कैसे पूरा होगा, यह संभव नहीं है।

--आईएएनएस

डीकेएम/जीकेटी

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment