केजरीवाल को भ्रष्टाचार के लिए मिलना चाहिए अवॉर्ड : कुलजीत चहल

केजरीवाल को भ्रष्टाचार के लिए मिलना चाहिए अवॉर्ड : कुलजीत चहल

केजरीवाल को भ्रष्टाचार के लिए मिलना चाहिए अवॉर्ड : कुलजीत चहल

author-image
IANS
New Update
केजरीवाल को भ्रष्टाचार के लिए मिलना चाहिए अवॉर्ड: कुलजीत सिंह चहल

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 10 जुलाई (आईएएनएस)। आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के नोबेल पुरस्कार वाले बयान पर दिल्ली की सियासत तेज हो गई है। नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) के उपाध्यक्ष कुलजीत सिंह चहल ने गुरुवार को कहा कि आप प्रमुख को नोबेल पुरस्कार नहीं भ्रष्टाचार के लिए कोई बड़ा अवॉर्ड देना चाहिए।

कुलजीत सिंह चहल ने गुरुवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान कहा अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी सरकार भ्रष्टाचार के लिए जानी जाती है। कांग्रेस के समय में 2जी, 3जी और 4जी घोटाले हुए थे। केजरीवाल के राज में शिक्षा, पीडब्ल्यूडी, सड़क, शराब, स्कूल की कक्षाओं और जल बोर्ड में घोटाले हुए हैं। अगर सबसे बड़े घोटालेबाज या सबसे भ्रष्ट व्यक्ति के लिए कोई पुरस्कार होता, तो अरविंद केजरीवाल निश्चित रूप से इसके हकदार होते। केजरीवाल को घोटालों को सबसे बड़ा अवॉर्ड मिलना चाहिए। वह देश के सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री हैं।

दिल्ली में बरसात और एनडीएमसी इलाकों में जलभराव पर कुलजीत सिंह चहल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत की विकसित दिल्ली और विकसित एनडीएमसी को लेकर हम सब मिलकर काम कर रहे हैं कि इस बार एनडीएमसी क्षेत्रों में जलभराव नहीं होगा। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि एनडीएमसी क्षेत्राधिकार में कहीं भी जल जमाव न हो। बुधवार और गुरुवार को हुई बारिश के दौरान एनडीएमसी क्षेत्र में जलजमाव नहीं हुआ है। चहल ने कहा कि काम करने की इच्छा शक्ति होनी चाहिए और दिल्ली में जब आम आदमी पार्टी की सरकार थी तो सड़कों पर पानी भरने की समस्या आम हो गई थी। एनडीएमसी ही नहीं, दिल्ली के अन्य इलाकों में भी अब तक जलभराव की कॉल नहीं आई है जो एक अच्छी खबर है। उन्होंने कहा कि हर बरसात में मिंटो ब्रिज पर जलभराव की समस्या पैदा हो जाती थी, लेकिन इस बार यहां भी जलभराव नहीं हुआ और यातायात सुचारू रूप से चल रहा है।

आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि केजरीवाल की पार्टी सिर्फ आरोप लगा सकती है। अपने कार्यकाल के दौरान आप ने कुछ कार्य नहीं किया जबकि दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में सभी अधिकारी और कर्मचारी जलभराव को लेकर जमीन पर हैं। दिल्ली में व्यवस्था की जा रही है जिससे बरसात के दिनों में जलभराव की समस्या न हो।

--आईएएनएस

डीकेएम/एकेजे

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment