नई दिल्ली, 9 जुलाई (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला बोला।
आईएएनएस से बातचीत में उन्होंने कहा कि केजरीवाल को नोबेल पुरस्कार तभी मिल सकता है, अगर यह पुरस्कार भ्रष्टाचार, अक्षमता और अराजकता के लिए दिया जाए।
उन्होंने केजरीवाल पर कई घोटालों के आरोप लगाए और कहा कि उन्होंने शराब, स्कूल, पीडब्ल्यूडी, पैनिक बटन, राशन और यमुना सफाई जैसे कई मामलों में घोटाले किए। जनता ने उनके कारनामों की वजह से उन्हें सत्ता से बाहर कर दिया। केजरीवाल की हरकतें, जैसे उपराज्यपाल के घर में बदतमीजी और महिला सांसद के साथ मारपीट, नोबेल पुरस्कार की हकदार हैं।
उन्होंने केजरीवाल के शासनकाल को दिल्ली के लिए नुकसानदायक बताया और कहा कि केजरीवाल ने दिल्ली को लूटने में कोई कसर नहीं छोड़ी। बेसहारा बहनों की पेंशन और राशन तक को नहीं बख्शा। केजरीवाल ने हमेशा से दिल्ली की जनता के हितों के साथ खिलवाड़ किया था, लेकिन अब इसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता है। दिल्ली की मौजूदा सरकार लोगों के विकास के लिए लगातार काम कर रही है।
उन्होंने वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) की हालिया बैठक का भी जिक्र किया और कहा कि दिल्ली सरकार जनता के हित के लिए लगातार काम कर रही है। अगर आम आदमी पार्टी की ओर से कोई अच्छा सुझाव आएगा, तो सरकार उस पर भी विचार करेगी।
उन्होंने जोर देकर कहा कि दिल्ली सरकार जनता की भलाई के लिए हर संभव कदम उठाने को तैयार है। उन्होंने केजरीवाल के नेतृत्व और उनकी नीतियों को जनता के लिए नुकसानदायक बताया। साथ ही, दिल्ली सरकार के प्रयासों को जनहित में बताया और भविष्य में बेहतर निर्णय लेने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता भी जताई।
--आईएएनएस
एसएचके/एबीएम
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.