नई दिल्ली, 10 जुलाई (आईएएनएस)। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने राज्य में नेतृत्व परिवर्तन को लेकर चल रही अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि यह मुद्दा मीडिया की कल्पना है और इसका कांग्रेस पार्टी के भीतर कोई आधार नहीं है।
नई दिल्ली स्थित कर्नाटक भवन में पत्रकारों से बातचीत के दौरान सिद्धारमैया ने कहा कि कांग्रेस के कर्नाटक प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला द्वारा विधायकों से मुलाकात का उद्देश्य नेतृत्व परिवर्तन नहीं था। उन्होंने बताया कि पार्टी हाईकमान ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री, दोनों को पार्टी के फैसले का पालन करना होगा और दोनों नेता इसके लिए तैयार हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने दो साल से अधिक का कार्यकाल पूरा कर लिया है, इसलिए शक्ति-साझेदारी पर चर्चा स्वाभाविक है, लेकिन किसी तरह का समझौता या निर्णय नहीं हुआ है।
उन्होंने सवाल उठाया कि जब उन्होंने हाल ही में साफ-साफ कहा कि वह पूरे पांच साल के लिए मुख्यमंत्री रहेंगे, तो फिर मीडिया में इस तरह की बेबुनियाद खबरें क्यों चल रही हैं? सिद्धारमैया ने यह भी कहा कि उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार खुद भी कह चुके हैं कि मुख्यमंत्री पद खाली नहीं है।
कांग्रेस विधायकों द्वारा नेतृत्व परिवर्तन को लेकर दिए गए कुछ बयानों पर उन्होंने कहा कि यह व्यक्तिगत राय हो सकती है, लेकिन पार्टी का आधिकारिक निर्णय नहीं। उन्होंने इसे निरर्थक अटकलें बताया।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि उनकी राहुल गांधी से मुलाकात की कोई योजना नहीं है, लेकिन वह रणदीप सुरजेवाला से मुलाकात करेंगे, जिसमें एमएलसी और राज्य की विभिन्न बोर्ड/निगमों में नियुक्तियों पर चर्चा होगी।
सिद्धारमैया ने कहा, हमने स्पष्ट कर दिया है कि मुख्यमंत्री पद खाली नहीं है। मैं ही मुख्यमंत्री हूं। उन्होंने कहा कि अगर डी.के. शिवकुमार या कोई अन्य विधायक मुख्यमंत्री बनने की आकांक्षा रखते हैं, तो इसमें कुछ गलत नहीं है।
कैबिनेट फेरबदल को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने साफ कहा कि इस पर कोई चर्चा नहीं हुई है।
--आईएएनएस
डीएससी/एकेजे
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.