कर्नाटक : मांड्या में कांग्रेस का 5 अगस्त को प्रदर्शन, राहुल गांधी भी होंगे शामिल

कर्नाटक : मांड्या में कांग्रेस का 5 अगस्त को प्रदर्शन, राहुल गांधी भी होंगे शामिल

कर्नाटक : मांड्या में कांग्रेस का 5 अगस्त को प्रदर्शन, राहुल गांधी भी होंगे शामिल

author-image
IANS
New Update
New Delhi: Congress Organised ‘Bhagidari Nyay Sammelan’

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मांड्या, 2 अगस्त (आईएएनएस)। कांग्रेस पार्टी ने 5 अगस्त को बेंगलुरु में विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। इस कार्यक्रम में राहुल गांधी, मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, मंत्री और सभी विधायक शामिल होंगे। कांग्रेस का आरोप है कि लोकसभा चुनाव में वोटों की हेराफेरी और मतदाता सूची में गड़बड़ी हुई है। इसके लिए पार्टी प्रदर्शन करने वाली है।

Advertisment

मंत्री एन. चालुवरायास्वामी ने मांड्या में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी और कहा कि कम से कम 5,000 कार्यकर्ता मांड्या जिले से इस प्रदर्शन में हिस्सा लेंगे।

उन्होंने बताया कि राहुल गांधी ने इस मुद्दे पर गहरी चिंता जताई है। कांग्रेस ने छह महीने तक मतदाता सूची की बूथवार जांच की, जिसमें बड़ी संख्या में फर्जी वोटर पाए गए।

उन्होंने आगे कहा, राहुल गांधी ने पहले भी संसद में इस मुद्दे को उठाया और कहा कि गांधीनगर से लेकर बेंगलुरु तक वोटर लिस्ट में अंतर है। खासकर महादेवपुरा विधानसभा क्षेत्र में विधानसभा और लोकसभा चुनावों की मतदाता सूचियों में बड़ा फर्क है।

पहले प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी गई थी, लेकिन अब 5 अगस्त को फ्रीडम पार्क, बेंगलुरु में विरोध प्रदर्शन होने वाला है। प्रदर्शन सुबह 11 बजे से शुरू होगा और मुख्य रूप से युवाओं की भागीदारी रहेगी। कांग्रेस ने चुनाव आयोग में शिकायत भी दर्ज की है।

मंत्री ने राज्य में किसानों की आत्महत्या के मामलों को लेकर भी चिंता जताई। उन्होंने कहा, हमने आत्महत्या रोकने के लिए पांच गारंटी योजनाएं दीं, लेकिन फिर भी कुछ मामले सामने आ रहे हैं। अब पुलिस और एक निजी संस्था से जांच कराई जा रही है।

धर्मस्थल प्रकरण को लेकर मंत्री ने कहा कि एसआईटी जांच शुरू हो चुकी है और जांच के दौरान बहस होना सामान्य बात है। रिपोर्ट के बाद सब स्पष्ट हो जाएगा।

इस बीच कृषि मंत्री चालुवरायस्वामी ने कहा कि कुछ हद तक खाद की दिक्कत जरूर है, लेकिन भाजपा जो कह रही है, वह पूरी तरह से गलत है। भाजपा जानबूझकर किसानों को गलत जानकारी दे रही है और कुछ कार्यकर्ताओं के जरिए भ्रामक प्रचार करवा रही है।

मंत्री ने बताया कि अप्रैल से जुलाई के बीच 6.85 लाख मीट्रिक टन खाद आनी थी, लेकिन अभी 1.25 लाख मीट्रिक टन यूरिया बाकी है। इससे थोड़ी बहुत समस्या हो रही है।

--आईएएनएस

वीकेयू/एबीएम

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment