कर्नाटक : बागलकोट में पुल निर्माण के दौरान 1 मजदूर की मौत, 2 घायल

कर्नाटक : बागलकोट में पुल निर्माण के दौरान 1 मजदूर की मौत, 2 घायल

कर्नाटक : बागलकोट में पुल निर्माण के दौरान 1 मजदूर की मौत, 2 घायल

author-image
IANS
New Update
Incident near Mugaluli LT 2 village, Photo - IANS

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

बागलकोट, 18 जुलाई (आईएएनएस)। कर्नाटक के बागलकोट तालुका के मुगलुली एलटी 2 गांव के पास एक भीषण हादसा हुआ। पुल निर्माण कार्य के दौरान मिट्टी ढहने से एक मजदूर की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। यह हादसा रिसर्च डिपार्टमेंट के अंडरग्राउंड ब्रिज निर्माण स्थल पर हुआ, जहां मोरम और बैरियर निर्माण का काम चल रहा था।

Advertisment

जानकारी के अनुसार, निर्माण स्थल पर सेंटरिंग का काम कर रहे मजदूरों पर अचानक मिट्टी का एक बड़ा हिस्सा ढह गया। इस हादसे में 40 वर्षीय मजदूर रुद्रेश मदार की मौके पर ही मौत हो गई। रुद्रेश विजयपुरा जिले के निदगुंडी कस्बे के निवासी थे। हादसे में दो अन्य मजदूर घायल हो गए, जिन्हें तुरंत बागलकोट के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायलों का इलाज जारी है।

यह घटना बागलकोट ग्रामीण पुलिस स्टेशन के अंतर्गत हुई और मामले की जांच विजयपुरा पुलिस स्टेशन कर रही है। पुलिस ने घटनास्थल का दौरा किया और हादसे की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह हादसा उस समय हुआ जब मजदूर ऊंचाई पर सेंटरिंग का काम कर रहे थे।

मिट्टी के ढहने की सटीक वजह अभी स्पष्ट नहीं हुई है, लेकिन पुलिस और संबंधित अधिकारी इसकी गहन जांच कर रहे हैं। पुलिस ने बताया कि वे निर्माण कंपनी और ठेकेदारों से भी पूछताछ कर रहे हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि हादसे के पीछे लापरवाही या तकनीकी खामी थी। जांच पूरी होने के बाद ही इस मामले में और स्पष्टता आएगी।

वहीं, एक अन्य घटना में मुंबई के बांद्रा (पूर्व) में शुक्रवार को एक तीन मंजिला चॉल के ढहने की घटना सामने आई है। चॉल नंबर 37 में ग्राउंड प्लस तीन मंजिला संरचना की दूसरी और तीसरी मंजिल पूरी तरह ढह गई, जिसमें 7 लोग घायल हुए हैं और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार, यह घटना शुक्रवार सुबह 5:56 बजे की है। बताया जा रहा है कि बांद्रा (पूर्व) के भारत नगर में स्थित नमाज कमेटी मस्जिद के पास चॉल नंबर 37 अचानक ढह गया। चॉल के ढहने से उसके मलबे के नीचे कई लोग दब गए। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू शुरू किया।

--आईएएनएस

वीकेयू/डीएससी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment