/newsnation/media/media_files/thumbnails/202509083504285-816293.jpg)
(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)
करनाल, 8 सितंबर (आईएएनएस)। हरियाणा के करनाल जिले में सोमवार को पुलिस और हरियाणा राज्य बाल संरक्षण अधिकार आयोग की सदस्य मीना कुमारी ने अलग-अलग कैफे और स्पा सेंटरों पर छापा मारा। इस कार्रवाई में बाल कल्याण समिति की टीम भी उनके साथ थी।
सिविल लाइन एसएचओ रामलाल ने बताया कि यह कार्रवाई एक नाबालिग लड़की की शिकायत के बाद की गई। शिकायत के अनुसार, वह लड़की 5-6 महीने की गर्भवती थी और उसके साथ कैफे के केबिन में गलत काम हुआ था।
उन्होंने कहा कि इस शिकायत के आधार पर टीम ने करनाल के मुगल कैनाल स्थित एक हेलो कैफे पर छापा मारा। वहां से पुलिस ने एक लड़के और एक लड़की को पकड़ा है। दोनों ही वयस्क हैं और उनसे पुलिस पूछताछ कर रही है। फिलहाल, उस कैफे को बंद करवा दिया गया है और पुलिस की तरफ से आगे की कार्रवाई जारी रहेगी।
रामलाल ने बताया कि शहर में कई ऐसे कैफे और स्पा सेंटर चल रहे हैं जहां अनैतिक गतिविधियां होती हैं। स्पा सेंटरों में छोटे-छोटे केबिन बनाकर गलत काम किया जा रहा है, वहीं कैफे के केबिन में स्कूल और कॉलेज के छात्र पढ़ाई छोड़कर इन गतिविधियों में शामिल हो रहे हैं, जिसका समाज पर बुरा असर पड़ रहा है।
इस बीच, पुलिस की एक टीम ने सुपर मॉल के एक स्पा सेंटर में भी छापा मारा, लेकिन वहां से अभी तक कुछ नहीं मिला है। पुलिस ने कहा कि इस तरह की गलत गतिविधियों को रोकने के लिए आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।
एसएचओ रामलाल ने बताया कि पुलिस की चार टीमें बनाई गई थीं, जो अलग-अलग स्थानों पर रेड मार रही हैं। इससे पहले भी छापेमारी कर स्पा सेंटर और कैफे को बंद कराया गया था और आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी। जो लोग भी इसमें शामिल होंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
कैफे में पकड़े गए लड़के और एक लड़की के बारे में उन्होंने बताया कि उनसे पूछताछ की जा रही है। वो यहां कैसे और क्यों आए थे। उनके दस्तावेजों की भी जांच की जा रही है। आगे कार्रवाई जारी रहेगी।
एसएचओ रामलाल ने मकान मालिकों को कहा कि वे लोग रेंट पर दुकान ऐसे लोगों को न दें, दुकान देने से पहले ही सभी चीजों की जांच कर ली जाए और अगर उनके दुकान में कुछ गलत काम होते पाया गया तो उनसे भी पूछताछ की जा सकती है।
--आईएएनएस
सार्थक/डीएससी
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.