करनाल: पश्चिमी यमुना नहर में गिरी कार, महिला की मौत

करनाल: पश्चिमी यमुना नहर में गिरी कार, महिला की मौत

करनाल: पश्चिमी यमुना नहर में गिरी कार, महिला की मौत

author-image
IANS
New Update
Car Dives into River, (Photo Source : IANS)

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

करनाल, 1 अगस्त (आईएएनएस)। करनाल में देर रात बड़ा सड़क हादसा हो गया। यह हादसा कैथल पुल के पास हुआ, जब एक कार पश्चिमी यमुना नहर में गिर गई। बताया जा रहा है कि कार में पति-पत्नी सवार थे। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस, प्रशासन और गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची और तुरंत सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। हादसे में महिला की मौत हो गई।

Advertisment

गोताखोरों ने कड़ी मशक्कत के बाद महिला के शव को नहर में डूबी हुई कार से बाहर निकाला। महिला की सीट बेल्ट बंधी हुई थी, जिस वजह से उसे तुरंत बाहर निकालना मुश्किल हुआ। वहीं, कार में मौजूद पति की तलाश अभी भी जारी है। पुलिस और गोताखोर नहर में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं। मौके पर हाइड्रा मशीन की मदद से कार को भी बाहर निकाला गया।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर करनाल थाना सिविल लाइन इंचार्ज श्रीभगवान पहुंचे। उन्होंने बताया कि गाड़ी में सवार लोग करनाल के सेक्टर 13 में रहने वाले हैं। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, पति-पत्नी दोनों को रात करीब 9:30 बजे कलंदरी गेट के पास देखा गया था। इसके बाद कैसे और क्यों वे कैथल पुल के पास पहुंचे, यह जांच का विषय है। पुलिस को गाड़ी से दो मोबाइल फोन भी मिले हैं, जो संभवतः पति-पत्नी के हो सकते हैं।

गाड़ी के एक तरफ का शीशा टूटा हुआ था और अंदर चाबी लगी हुई मिली। इससे हादसे की स्थिति को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं।

गोताखोर कर्ण, जिन्होंने महिला का शव निकाला, ने बताया कि उन्होंने पहले कार को नहर में देखा और तुरंत अपनी बाइक छोड़कर पानी में कूद गए। उन्होंने कार को पकड़ा और महिला को बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन सीट बेल्ट के कारण सफल नहीं हो पाए। फिर रस्सी और गोताखोरों की मदद से महिला को बाहर निकाला गया। उन्होंने बताया कि गाड़ी के अंदर दोनों लोग जोर-जोर से चिल्ला रहे थे, हमें बचाओ, हमें बचाओ।

हादसे की सूचना मिलते ही परिवार के लोग भी मौके पर पहुंचे। परिजनों ने बताया कि परिवार में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं थी और न ही कोई विवाद था।

असंध से भाजपा विधायक योगेंद्र राणा भी घटना स्थल पर पहुंचे और उन्होंने बताया कि हादसे की जानकारी मिलते ही प्रशासन, पुलिस और गोताखोरों की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महिला के शव को बाहर निकाला और पति की तलाश अभी जारी है। बताया जा रहा है कि दोनों पति-पत्नी घूमने के लिए निकले थे, जिसके बाद यह दुखद घटना सामने आई। हादसा किस कारण हुआ, इसकी जांच अभी चल रही है।

--आईएएनएस

वीकेयू/केआर

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment