करण जौहर की 'होमबाउंड' को आईएफएफएम 2025 में मिला खास मुकाम

करण जौहर की 'होमबाउंड' को आईएफएफएम 2025 में मिला खास मुकाम

करण जौहर की 'होमबाउंड' को आईएफएफएम 2025 में मिला खास मुकाम

author-image
IANS
New Update
Janhvi Kapoor, Ishaan Khatter and Vishal Jethwa-starrer ‘Homebound’ to close IFFM

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मुंबई, 1 अगस्त (आईएएनएस)। जान्हवी कपूर, ईशान खट्टर और विशाल जेठवा अभिनीत फिल्म होमबाउंड का शानदार प्रीमियर प्रतिष्ठित कान्स फिल्म फेस्टिवल में हुआ था। अब इसे मेलबर्न भारतीय फिल्म महोत्सव आईएफएफएम 2025 की क्लोजिंग फिल्म के तौर पर चुना गया है।

Advertisment

फिल्म के निर्देशक विशाल घेवाण ने कहा, आईएफएफएम हमेशा से शानदार फिल्मों को ही बढ़ावा देता है, मुझे खुशी है कि होमबाउंड को इस फिल्म फेस्टिवल की आखिरी फिल्म के तौर पर चुना गया है।

करण जौहर, अदार पूनावाला, अपूर्व मेहता, और सोमेन मिश्रा मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं। वहीं, इसके को-प्रोड्यूसर मारीक डिसूजा और मेलिटा टॉस्कन डु प्लांटियर हैं, और खास बात है कि मार्टिन स्कॉर्सेसी इस फिल्म के एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर हैं।

निर्माता करण जौहर ने कहा, होमबाउंड की कहानी असल में सपनों, पहचान और बदलाव के साथ आने वाले दर्द को दिखाती है।

करण ने फिल्म के निर्देशक की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने बहुत ही खूबसूरत और दिल को छू जाने वाली फिल्म बनाई है।

उन्होंने यह भी कहा, मुझे बहुत गर्व है कि धर्मा प्रोडक्शंस इस फिल्म के साथ खड़ा है। साथ ही, फिल्म को आईएफएफएम क्लोजिंग फिल्म के तौर पर चुना गया है, जो बोल्ड कहानियों को मंच देता है, जो फिल्म के सफर में एक बड़ी उपलब्धि है।

यह फिल्म उत्तर भारत के दो बचपन के दोस्तों की कहानी है जो मिलकर पुलिस अफसर बनना चाहते हैं ताकि अपने जीवन की मुश्किल जिंदगी और हालात से निकल सकें। लेकिन जैसे-जैसे उनका सपना पूरा होने लगता है, उनकी दोस्ती में दरार आने लगती है।

आईएफएफएम 2025 की डायरेक्टर मितु भौमिक लैंक ने कहा, मुझे गर्व है कि होमबाउड को आईएफएफएम 2025 के आखिरी दिन दिखाया जाएगा। नीरज घेवाण की कहानियों में हमेशा सच्चाई और संवेदना होती है। इस फिल्म में ईशान, विशाल और जान्हवी ने शानदार अभिनय किया है और मुझे विश्वास है, यह फिल्म दर्शकों के दिलों में गहरी छाप छोड़ने वाली है। आईएफएफएम को खुशी है कि वह इस बेहतरीन फिल्म को ऑस्ट्रेलिया के दर्शकों के सामने पेश कर रही हैं।

आईएफएफएम 2025 का आयोजन 14 अगस्त से लेकर 24 अगस्त तक चलेगा।

हाल ही में यह भी घोषणा की गई कि फिल्ममेकर अश्विनी अय्यर तिवारी और शूजित सरकार को आईएफएफएम 2025 के शॉर्ट फिल्म प्रतियोगिता के लिए जूरी (निर्णायक मंडल) बनाया गया है।

--आईएएनएस

एनएस/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment