चंडीगढ़, 16 जुलाई (आईएएनएस)। इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय सिंह चौटाला को जान से मारने की धमकी भरा फोन आने पर उनके बेटे करण चौटाला ने सरकार और प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
करण चौटाला ने कहा कि किसी भी पुलिस अधिकारी की ओर से संपर्क नहीं किया गया है। आईएएनएस से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि जब धमकी भरा कॉल आया तो मैं बीती रात चंडीगढ़ के सेक्टर-3 पुलिस स्टेशन गया और शिकायत दर्ज कराई। हैरानी वाली बात यह है कि मेरी शिकायत पर अब तक संज्ञान नहीं लिया गया है। हरियाणा पुलिस और चंडीगढ़ पुलिस की ओर से किसी अधिकारी ने हमसे संपर्क नहीं किया है और न ही कोई जानकारी जुटाने की कोशिश की है। उन्होंने मुख्यमंत्री नायब सैनी के उस बयान को आधारहीन बताया, जिसमें वह कड़ी कार्रवाई की बात कर रहे हैं।
करण चौटाला ने कहा कि सीएम कार्रवाई की बात करते हैं। लेकिन, कार्रवाई तो दूर की बात है अब तक किसी भी पुलिस अधिकारी की ओर से अप्रोच भी नहीं किया गया है। प्रदेश की पुलिस का यह रवैया दिखाता है कि सरकार और प्रशासन ऐसे मामलों में कितनी गंभीर है। पुलिस थाने में दी अपनी शिकायत पर चौटाला ने कहा कि शिकायत में, मैंने सारी बात बताई है। पुलिस के अधीन यह पूरा मामला है। इसीलिए, ज्यादा कुछ नहीं कह सकता हूं। पुलिस क्या कार्रवाई करती है, इसके बाद ही मीडिया के सामने कुछ कहूंगा।
इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय सिंह चौटाला को जान से मारने वाले कॉल पर उन्होंने कहा कि धमकी देने वाले ने मेरा नाम और अभय सिंह का नाम लेते हुए कहा कि आप लोग जो अपना काम कर रहे हो, वह करते रहो, अगर हमारे रास्ते में आए तो कुछ ऐसा किया जाएगा जिससे आपको पछताना पड़ेगा। प्रदेश की कानून व्यवस्था पर तीखा हमला करते हुए करण चौटाला ने कहा कि यह सिर्फ मेरे परिवार तक सीमित नहीं है। कई परिवार को धमकी वाला कॉल आता है। लेकिन, कार्रवाई नहीं होती है। उन्होंने यमुनानगर और गुरुग्राम का उदाहरण दिया। जहां अपराधियों में कानून का खौफ नहीं था।
--आईएएनएस
डीकेएम/जीकेटी
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.