कांवड़ और रामलीला से जिसे तकलीफ हो, वो और दर्द झेलने को तैयार रहे: मंत्री कपिल मिश्रा

कांवड़ और रामलीला से जिसे तकलीफ हो, वो और दर्द झेलने को तैयार रहे: मंत्री कपिल मिश्रा

कांवड़ और रामलीला से जिसे तकलीफ हो, वो और दर्द झेलने को तैयार रहे: मंत्री कपिल मिश्रा

author-image
IANS
New Update
BJP leader Kapil Mishra

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 16 जुलाई (आईएएनएस)। दिल्ली सरकार में मंत्री कपिल मिश्रा ने बुधवार को कांवड़ यात्रियों को लेकर हो रही तैयारियों के बीच बिना किसी का नाम लिए विपक्ष पर निशाना साधा। उन्होंने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा कि कांवड़, होली, दिवाली, राम लीला और छठ पूजा का आयोजन भव्य तरीके से होगा। अगर इससे किसी को दर्द होता है, तो मैं एक बात स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि वो और ज्यादा दर्द को झेलने के लिए तैयार रहे।

Advertisment

कपिल मिश्रा दिल्ली के अप्सरा बॉर्डर पर कांवड़ यात्रियों को लेकर हो रही तैयारियों का निरीक्षण करने पहुंचे थे। इसी दौरान उन्होंने कांवड़ यात्रियों को लेकर दिल्ली सरकार की तरफ से की जा रही तैयारियों की जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि दिल्ली कांवड़ यात्रियों का स्वागत करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि किसी भी कांवड़ यात्रियों को कोई दिक्कत नहीं हो। कांवड़ यात्रियों के स्वागत के लिए दिल्ली में कई जगहों पर द्वार बनाए गए हैं, जिस तरह के द्वार महाकुंभ के दौरान बनाए गए थे, ठीक वैसे ही स्वागत द्वार बनाए गए हैं। 17 जगहों पर स्वागत द्वार बनाए गए हैं। पिछली बार 170 कैंप लगाए गए थे। इस बार 370 कैंप लगाए गए हैं।

उन्होंने कहा कि हमने दिल्ली में पानी और स्वास्थ्य की व्यवस्था की है। हम पलक बिछाकर कांवड़ यात्रियों का स्वागत करने के लिए तैयार हैं। हमारी पूरी कोशिश है कि उन्हें किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं हो।

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि कांवड़ यात्रियों को किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति का सामना न करना पड़े। इस दौरान अगर कोई अप्रिय स्थिति पैदा करने की कोशिश करेगा, तो हम निश्चित तौर पर उससे निपटेंगे। हम उसे किसी भी कीमत पर नहीं बख्शेंगे।

--आईएएनएस

एसएचके/डीएससी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment