कांतारा का हिस्सा बनना मेरे लिए सपने सच होने जैसा : रुक्मिणी वसंत

कांतारा का हिस्सा बनना मेरे लिए सपने सच होने जैसा : रुक्मिणी वसंत

कांतारा का हिस्सा बनना मेरे लिए सपने सच होने जैसा : रुक्मिणी वसंत

author-image
IANS
New Update
‘कांतारा का हिस्सा बनना मेरे लिए सपने सच होने जैसा’: रुक्मिणी वसंत

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

चेन्नई, 19 अगस्त (आईएएनएस)। फिल्ममेकर और एक्टर ऋषभ शेट्टी की फिल्म कांतारा चैप्टर 1 में एक अन्य एक्ट्रेस की एंट्री हो गई है। यह कोई और नहीं सप्त सागरदाचे एलो फेम एक्ट्रेस रुक्मिणी वसंत हैं। उन्होंने कहा कि इस फिल्म से जुड़ना उनके लिए सपने के सच होने जैसा है।

Advertisment

रुक्मिणी वसंत को यह मौका पिछले साल मिला जब सप्त सागरदाचे एलो के रिलीज होने के बाद ऋषभ शेट्टी ने उनकी तारीफ की। इस बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा, पिछले साल की शुरुआत में मुझसे इस फिल्म के लिए संपर्क किया गया था। तभी मेरी मुलाकात ऋषभ सर से हुई और उन्होंने मुझे कहानी सुनाई। वह बहुत दयालु थे और उन्होंने पूछा कि क्या मैं इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनना चाहूंगी, और सच कहूं तो, यह एक सपने के सच होने जैसा था।

एक्ट्रेस ने आगे कहा, जब से सप्त सागरदाचे एलो रिलीज हुई है, तब से वो मेरे लिए बहुत काइंड रहे हैं। प्रीमियर पर उन्होंने दिल को छू लेने वाली बातें कही और यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है। इसलिए मेरे काम की कद्र करना और फिर मुझे एक ऐसी फिल्म में भूमिका देना जिसका इतना बेसब्री से इंतजार था और जो रोमांचक है, यह वाकई बहुत खास लगा।

उन्होंने अभी तक इस बारे में कभी मीडिया या किसी और से बात क्यों नहीं की? इस बात को क्यों छुपाकर रखा? इस पर एक्ट्रेस ने कहा, मैं चाहती थी कि जैसे ही यह पक्का हो, मैं इसे जोर-जोर से सबके सामने घोषित कर दूं। यह एक चुनौतीपूर्ण, लेकिन रोमांचक अवसर जैसा लग रहा था। मुझे पता था कि इसकी घोषणा सही समय पर होनी चाहिए, इसलिए एक तरह से, यह एक प्यारा सा राज बन गया, जिसे मैं अपने साथ लेकर चलती रही।

उन्होंने यह भी बताया कि इस बात को छुपाकर रखना आसान नहीं था। फैंस उनसे बार-बार उनकी अगली फिल्म के बारे में पूछते थे। अब यह बात सामने आ गई है, तो सब बहुत ही खूबसूरत लग रहा है।

‘कांतारा: चैप्टर 1’ कदंब वंश के शासनकाल पर आधारित है। ऋषभ शेट्टी ने इसे लिखा और निर्देशित किया है, जबकि विजय किरगंडुर इसके निर्माता हैं। फिल्म में ऋषभ और जयराम मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

--आईएएनएस

जेपी/एबीएम

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment